पानागढ़.
पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ग्राम पंचायत अंतर्गत पानागढ़ रेल पार टंकी तला इलाके में बुधवार को बारिश के दौरान भयावह स्थिति देखने को मिली. घुटनों तक पानी जमा होने से लोग पक्की सड़क से गुजरने को मजबूर रहे. छात्र-छात्राओं के अलावा बुजुर्गों को भी बहते पानी में कठिनाई से रास्ता पार करना पड़ा. स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में समय रहते निकासी व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गयी, जिसके चलते इस बार बरसात में परेशानी और भी बढ़ी है. राजनीतिक स्तर पर पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.इलाके की हालत भगवान भरोसे
स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के सदस्य और तृणमूल के जिला स्तर के नेता रहते हुए भी समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पाया है. लोगों में इसको लेकर भारी नाराजगी है. उनका कहना है कि इलाके की बदहाल स्थिति अब भगवान भरोसे ही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है