आसनसोल.
कुल्टी थाना क्षेत्र के नियामतपुर लाइनपाड़ा की युवती मोनिका मंडल(18) की रहस्यमय मौत को लेकर तनाव बना हुआ है. मंगलवार शाम को लापता युवती का शव कुएं से बरामद किया गया है. उसके परिजनों का आरोप है कि युवती की हत्या शुभम बाउरी उर्फ राजा ने की है. इसके आधार पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच करते हुए शुभम बाउरी व रोहन बाउरी नामक युवकों को दबोचा. गुरुवार को आसनसोल जिला अदालत में पेश करने पर दोनों आरोपियों को पांच दिनों की पुलिस रिमांड में हवालात भेज दिया गया. सनद रहे कि मोनिका मंडल कुल्टी थाना क्षेत्र में नियामतपुर लाइनपाड़ा की रहनेवाली थी. बताया गया है कि उसका शुभम बाउरी के साथ प्रेम संबंध चल रहा था. कुछ दिन पहले उनका झगड़ा हुआ था. इस बीच, यह घटना हो गयी. आरोपी, युवती के घर के पड़ोस में रहता है. घर से कुछ ही दूर एक परित्यक्त कुएं से युवती का शव पाया गया है. कुछ लोगों का दावा है कि देर रात अपने घर से युवती बाहर निकली थी, फिर नहीं लौटी. जब परिवार के सदस्यों ने खोजबीन शुरू की, तो अगले दिन घर से कुछ दूर परित्यक्त कुएं से उसका शव बरामद किया गया. मृत युवती के परिजनों की शिकायत पर कुल्टी थाने की पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए दो आरोपियों को दबोचा है. उनसे लॉकअप में पुलिस पूछताछ कर रही है. परिजनों को संदेह है कि उनकी बेटी की हत्या की गयी है. आरोपी युवकों के साथ मोनिका की सहेली बुनी बाउरी का भी नाम लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है