डबल लाइन निर्माण के बाद बढ़ी जल निकासी की समस्या पुरुलिया. थोड़ी सी बारिश में भी पुरुलिया नगरपालिका के 16 नंबर वार्ड के साधुडांगा इलाके में पानी भर जाने से सैकड़ों लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कोटिसिला डबल लाइन के निर्माण के बाद से ही इलाके की जल निकासी व्यवस्था प्रभावित हो गयी है, जिससे हर बारिश में बाढ़ जैसी स्थिति बन जाती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार रेल प्रशासन को शिकायत करने के बावजूद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो वे मंगलवार को रेल अवरोध के लिए मजबूर हो गये. घटना की खबर मिलते ही स्थानीय भाजपा विधायक सुदीप मुखर्जी मौके पर पहुंचे. साथ ही बड़ी संख्या में आरपीएफ के जवान और अधिकारी भी पहुंचे और जल्द समाधान का आश्वासन दिया. करीब दो घंटे बाद रेल अवरोध समाप्त हुआ. इस दौरान रांची-आसनसोल और आसनसोल-बराभुम मेमू ट्रेनें भी एक घंटे तक रुकी रहीं. स्थायी समाधान की मांग इलाके के निवासी अनजान महतो और रेखा बाउरी ने बताया कि जून में भी लगातार बारिश के कारण साधुडांगा इलाका पूरी तरह डूब गया था और कई मकान भी टूट गये थे. तब रेल अधिकारी और नगरपालिका अध्यक्ष नबेंदु महाली ने मौके पर पहुंचकर आश्वासन दिया था कि निर्माण कार्य के कारण समस्या हुई है, लेकिन जल्द ही जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त की जायेगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि तब से अब तक कोई काम शुरू नहीं हुआ और पिछले दो दिनों की बारिश से फिर पूरा इलाका जलमग्न हो गया. उनका कहना है कि जल्द से जल्द स्थायी समाधान होना चाहिए ताकि हर बारिश में यह संकट न दोहराये. रेलवे का पक्ष विधायक सुदीप मुखर्जी ने कहा कि रेल प्रशासन की लापरवाही के कारण यह समस्या बार-बार हो रही है. रेलवे ने कहा था कि जल्द जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त कर दी जायेगी, पर अब तक ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने रेल अधिकारियों को जल्द कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. रेलवे सूत्रों के अनुसार, डबल लाइन निर्माण के कारण पुरानी जल निकासी व्यवस्था को बंद कर नयी निकासी लाइन बनायी गयी, जो आकार में छोटी होने के कारण पानी का जमाव हो रहा है. स्थायी रूप से बड़ा नाला बनाने का काम शुरू हुआ है, लेकिन वहां चट्टान मिलने के कारण काम में रुकावट आयी है. रेलवे का कहना है कि जल्द ही समस्या का स्थायी समाधान हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है