जामुड़िया . झारखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यानंद झा उर्फ बाटुल ने पश्चिम बंगाल सरकार पर तीखा हमला बोला है. जामुड़िया में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे झा ने दावा किया कि बंगाल की जनता ममता सरकार की निरंकुशता से पूरी तरह तंग आ चुकी है, और 2026 के विधानसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेगी, जिससे तृणमूल कांग्रेस का अंत निश्चित है.
ममता सरकार पर भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और हिंसा का आरोप
स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों से मुलाकात के दौरान सत्यानंद झा ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार न तो गरीबों के हित में काम कर रही है और न ही राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सक्षम है. उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और राजनीतिक हिंसा चरम पर है, जिससे आम जनता बेहद परेशान है. झा ने ममता बनर्जी के शासन को “तानाशाही ” करार देते हुए कहा कि जिस प्रकार राज्य सरकार ने विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश की है, वह लोकतंत्र के लिए एक गंभीर खतरा है.
उन्होंने दृढ़ता से कहा कि बंगाल की जनता अब बदलाव चाहती है और भाजपा ही वह विकल्प है जो राज्य को विकास के रास्ते पर आगे ले जा सकती है.बिहार की राजनीति और विपक्षी दलों पर भी साधा निशाना
सत्यानंद झा ने बिहार की राजनीति पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने मतदाता सूची के शुद्धिकरण को लेकर कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और अन्य विपक्षी दलों के विरोध को हास्यास्पद बताया. झा ने आरोप लगाया कि ये दल सिर्फ मुद्दाविहीन राजनीति कर रहे हैं और जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं. उनके पास अब न तो कोई ठोस नीति है और न ही जनसमर्थन. सत्यानंद झा ने यह भी कहा कि ये दल अपने वोट बैंक की राजनीति के लिए जनहित को ताक पर रख रहे हैं.इस कार्यक्रम में उनके साथ कई स्थानीय भाजपा नेता जैसे सुशील चौधरी और विष्णु पाठक भी मौजूद थे, जिन्होंने ममता सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए आगामी चुनावों में भाजपा को समर्थन देने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है