27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुटीय झड़प में दो लोग घायल, थाने ले जाये गये तीन

वार्ड 39 के कल्याणग्राम (उषाग्राम) में दो गुटों के बीच झड़प से तनाव फैल गया. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और तीन लोगों को पकड़ कर थाने ले गयी. झड़प में दोनों ओर से जम कर पत्थरबाजी की गयी, जिसमें कई लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है. कल्याणपुर उषाग्राम के रहनेवाले हकीम दास के दोनों बेटों के सिर में गहरी चोट लग गयी है.

आसनसोल.

वार्ड 39 के कल्याणग्राम (उषाग्राम) में दो गुटों के बीच झड़प से तनाव फैल गया. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और तीन लोगों को पकड़ कर थाने ले गयी. झड़प में दोनों ओर से जम कर पत्थरबाजी की गयी, जिसमें कई लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है. कल्याणपुर उषाग्राम के रहनेवाले हकीम दास के दोनों बेटों के सिर में गहरी चोट लग गयी है. उनको इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेजा गया. स्थानीय लोगों व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात एक शादी समारोह में कुछ बच्चों के बीच मामूली विवाद से झगड़ा शुरू हुआ. हालांकि तब मामला शांत हो गया था. पर बाद में आरोप के अनुसार एक पक्ष, दूसरे पक्ष के घरों पर ईंट-पत्थर बरसाने लगा. कल्याणग्राम उषाग्राम के निवासी हकीम दास ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके घर पर पहले इट पत्थर फेका. उकसे बाद लाठी और धारदार हथियारों के साथ हमला कर दिया. कुछ लोगों के साथ मारपीट की गयी. कुछ मोटरसाइकिलों में तोड़फोड़ भी हुयी. घटना की सूचना मिलते ही आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया. श्री दास ने बताया कि इस घटना को लेकर आसनसोल दक्षिण थाने में लिखित शिकायत दर्ज की गयी है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हमलावर असामाजिक गतिविधियों में शामिल हैं और उन्हीं गतिविधियों का विरोध करने पर यह हमला किया गया. पुलिस ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel