24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एआइपीएसओ की बैठक : उग्र राष्ट्रवाद, धार्मिक ध्रुवीकरण व युद्धोन्माद पर चर्चा

अखिल भारतीय शांति एवं संहति संगठन (एआइपीएसओ) की बांकुड़ा जिला तैयारी समिति की पहल पर अनिला देवी भवन में देश के वर्तमान हालात पर एक चर्चा बैठक आयोजित की गयी. बैठक का विषय था, आतंकवादी हमले, युद्ध, धार्मिक ध्रुवीकरण के प्रयास और उग्र राष्ट्रवाद.

बांकुड़ा.

अखिल भारतीय शांति एवं संहति संगठन (एआइपीएसओ) की बांकुड़ा जिला तैयारी समिति की पहल पर अनिला देवी भवन में देश के वर्तमान हालात पर एक चर्चा बैठक आयोजित की गयी. बैठक का विषय था, आतंकवादी हमले, युद्ध, धार्मिक ध्रुवीकरण के प्रयास और उग्र राष्ट्रवाद.

बैठक में कई प्रख्यात वक्ता शामिल हुए

बैठक की अध्यक्षता बबलू बनर्जी, आशीष पांडे और आतंक भंजन परमानिक ने की. शुरुआत शोक प्रस्ताव के साथ हुई. इसके बाद विभिन्न वक्ताओं ने देश में बढ़ते ध्रुवीकरण और उग्रता पर चिंता व्यक्त की. बैठक में एआइपीएसओ बांकुड़ा जिला महासचिव प्रोफेसर प्रतीप मुखर्जी, जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अमिताभ चट्टराज, प्रतिष्ठित प्रोफेसर देवव्रत दत्ता और संगठन के राज्य महासचिव तथा कलकत्ता विश्वविद्यालय के कला संकाय के डीन प्रोफेसर (डॉ) सौमेंद्र नाथ (अंजन) बेरा ने अपने विचार रखे. इसके अलावा एआइपीएसओ की राज्य समिति के कोषाध्यक्ष कुणाल बागची भी बैठक में मौजूद रहे.

धार्मिक उन्माद और फर्जी देशभक्ति के खिलाफ एकजुटता की अपील

वक्ताओं ने देशभर के संवेदनशील नागरिकों से आह्वान किया कि वे धर्म के आधार पर समाज को बांटने और फर्जी देशभक्ति के नाम पर युद्धोन्माद फैलाने के प्रयासों का विरोध करें. उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर देश के संविधान, धर्मनिरपेक्षता और विविधता की रक्षा करनी होगी. सभी जाति, धर्म, समुदाय के लोगों की एकता ही देश की असली ताकत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel