26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रानीगंज में गंधेश्वरी माता की पूजा का आयोजन

गंधबनिक महासभा की रानीगंज शाखा समिति ने एनएसबी रोड स्थित पुराने बस स्टैंड के पास गंधेश्वरी माता की पूजा का भव्य आयोजन किया. यह पूजा इस वर्ष अपने 35वें वर्ष में प्रवेश कर गयी है और तीन दिनों तक चलेगी.

रानीगंज.

गंधबनिक महासभा की रानीगंज शाखा समिति ने एनएसबी रोड स्थित पुराने बस स्टैंड के पास गंधेश्वरी माता की पूजा का भव्य आयोजन किया. यह पूजा इस वर्ष अपने 35वें वर्ष में प्रवेश कर गयी है और तीन दिनों तक चलेगी. गंधबनिक पूजा कमेटी के अध्यक्ष सिद्धांत चंद्र मलिक ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 35 वर्षों से यहां मां गंधेश्वरी की आराधना की जा रही है. उन्होंने गंधबनिक समुदाय के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह व्यापारियों का समुदाय है और प्राचीन काल में समुद्र मार्ग से व्यापार करने के दौरान उन्हें गंधासुर नामक एक असुर (जलदस्यु) से काफी परेशानी होती थी. मान्यता है कि गंधबनिक समुदाय के लोगों ने मां गंधेश्वरी की आराधना की, जिनकी कृपा से गंधासुर का वध हुआ और व्यापार मार्ग सुरक्षित हुआ. तभी से मां गंधेश्वरी की पूजा की परंपरा चली आ रही है.

कोलकाता में मुख्यालय, रानीगंज में सक्रिय शाखा

इस पूजा के बारे में गंधबनिक समाज के सदस्य श्रीधर मलिक ने बताया कि उनके संगठन का मुख्यालय कोलकाता में है और रानीगंज में शाखा कार्यालय है. गंधबनिक समुदाय द्वारा लगातार विभिन्न सामाजिक कार्य किये जाते हैं, जिनमें दुर्गा पूजा के दौरान मेधावी छात्रों को सम्मानित करना, जरूरतमंदों को वस्त्र वितरण करना और आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को शिक्षा में सहायता प्रदान करना शामिल है. उन्होंने यह भी बताया कि कोलकाता जाने वाले समुदाय के छात्रों के लिए आवास और भोजन की व्यवस्था भी की जाती है.

उन्होंने आगे बताया कि रानीगंज में आयोजित यह तीन दिवसीय पूजा समारोह है, जिसके तीसरे दिन मां गंधेश्वरी की प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. इस दौरान खिचड़ी भोग का भी आयोजन किया जाता है, जिसमें रानीगंज और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में समुदाय के लोग शामिल होते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel