आसनसोल.
ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे इम्प्लाइज एसोसिएशन की आसनसोल शाखा में मंगलवार को पूर्व मंडल अध्यक्ष और वर्तमान मंडल सलाहकार यशवंत कुमार आर्य का 60वां जन्मदिन सादगी और आत्मीयता के साथ मनाया गया. इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी के साथ-साथ आसनसोल मंडल के पदाधिकारी, शाखा के सदस्य और अन्य आमंत्रित लोग उपस्थित थे. इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने श्री आर्य के जीवन और उनके एसोसिएशन के प्रति योगदान को लेकर अपने विचार व्यक्त किये. वक्ताओं ने कहा कि श्री आर्य के नेतृत्व में एसोसिएशन ने लगातार प्रगति की है. श्री आर्य इस माह 30 जून को रेलवे सेवा से सेवानिवृत्त होंगे. अपने वक्तव्य में यशवंत कुमार आर्य ने कहा कि उन्होंने एसोसिएशन को कड़ी मेहनत और समर्पण से इस मुकाम तक पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि सेवा से निवृत्त होने के बाद भी वे एसोसिएशन के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे. एसोसिएशन की ओर से श्री आर्य को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी गयी.उपस्थित प्रमुख लोग
आसनसोल मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार, मंडल अपर सचिव कुंज बिहारी राम, मंडल संगठन सचिव मनोज कुमार मंडल, शाखा सचिव तरुण कुमार मंडल, शाखा उपाध्यक्ष कामेश्वर चौधरी और बिहारी लाल पासवान, शाखा संयुक्त सचिव आनंद हेला, शाखा संगठन सचिव नवीन कुमार तथा सदस्यगण सुमन बेरा, बिक्रम कुमार, शिवम् कुमार, संदीप कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है