बर्दवान/पानागढ़.
मंगलवार को स्मार्ट मीटर के खिलाफ पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान कर्जन गेट के पास कृषक सभा के बैनर तले धरना मंच बना कर विरोध प्रदर्शन किया गया. कृषकों की शिकायत है कि स्मार्ट मीटर लगने से किसानों व आम आदमी को भारी दिक्कत हो सकती है. जैसे मोबाइल फोन रिचार्ज किया जाता है, वैसे ही स्मार्ट मीटर लगने से एडवांस में बिजली के लिए रिचार्ज करना पड़ेगा. रिचार्ज समाप्त होते ही बिजली चली जायेगी. मामले को लेकर मंगलवार को बर्दवान कृषक सभा ने स्मार्ट मीटर के विरुद्ध धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. मांग है कि ग्राहकों से पूछे बिना जबरन स्मार्ट मीटर ना लगाया जाये. नयी कृषि नीति और खाद की कालाबाजारी बंद करनी होगी. इन सब के साथ 12 सूत्री मांगों पर कृषक-सभा ने धरना प्रदर्शन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है