दुर्गापुर.
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शनिवार को दुर्गापुर अनुमंडल खेल व सांस्कृतिक क्लब समन्वय समिति की ओर से मेरा युवा भारत-दुर्गापुर (पूर्व में नेहरू युवा केंद्र) और पर्यावरण संरक्षण संगठन असर के सहयोग से जागरूकता शिविर लगाया गया. शहर के विधाननगर में जीवनदान भवन के बैठक-कक्ष में लगे जागरूकता शिविर में मुख्य रूप से किशोरों को जागरूक किया गया. मौके पर पर्यावरण आंदोलन से जुड़े कबी घोष व मीर समीरुल ने सबको तंबाकू के उपयोग के हानिकारक प्रभावों और तंबाकू नियंत्रण कानून के बारे में बताया. मौके पर कबी घोष ने कहा कि निरोग व दीर्घजीवन के लिए हमें तंबाकू जैसे नशीले व जनस्वास्थ्य के लिए हानिकारक पदार्थों से दूर रहना होगा. उन्होंने युवाओं में तेजी से बढ़ती नशावृत्ति पर जनजागृति से रोक लगाने की अपील की. बैठक के अंत में उपस्थित लोगों ने तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने की शपथ ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है