बांकुड़ा.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की प्रासंगिकता और योग अभ्यास की आवश्यकता को लेकर बांकुड़ा क्रिश्चियन कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने सोमवार को एक जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया. कॉलेज परिसर से नूतनचटी तक निकाली गयी पदयात्रा में कुल 30 एनसीसी कैडेट शामिल हुए. इस कार्यक्रम में कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर एवं 56 बंगाल बटालियन के एनसीसी अधिकारी कैप्टन अरुणाभ बनर्जी, सूबेदार मेजर संजय कुमार, सूबेदार धीरेंद्र और सूबेदार मेहकर सिंह भी मौजूद रहे.कॉलेज में योग पाठ्यक्रम शुरू
कॉलेज के प्राचार्य डॉ फटिक वरुण मंडल ने इस मौके पर कहा, “छात्रों में योग के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए हमने एक योग प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरू किया है. हमारे कॉलेज में 2015 से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे सम्मान के साथ मनाया जा रहा है और इसमें कॉलेज की एनसीसी इकाई, विशेष रूप से कैप्टन बनर्जी की भूमिका अग्रणी रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है