24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

95 फीसदी ईंटभट्ठे चल रहे हैं सरकारी नियमों का उल्लंघन करके, एनजीटी में जाने की तैयारी

बाराबनी स्टेशन पाड़ा, शिवमंदिर इलाके के निवासी बिट्टू विश्वकर्मा में ईंटभट्ठों के खिलाफ मुहिम छेड़कर पूरे जिले में खलबली मचा दी है. उन्होंने ईंटभट्ठा संचालकों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आसनसोल क्षेत्रीय कार्यालय के पर्यावरण अभियंता को लिखित शिकायत की और यही शिकायत ऑनलाइन के माध्यम राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ईमेल पर भेजा, जिसे बोर्ड का पब्लिक ग्रीवांस सेल ने संज्ञान में लिया. क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से इस शिकायत पर कोई पहल नहीं हुई.

आसनसोल.

बाराबनी स्टेशन पाड़ा, शिवमंदिर इलाके के निवासी बिट्टू विश्वकर्मा में ईंटभट्ठों के खिलाफ मुहिम छेड़कर पूरे जिले में खलबली मचा दी है. उन्होंने ईंटभट्ठा संचालकों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आसनसोल क्षेत्रीय कार्यालय के पर्यावरण अभियंता को लिखित शिकायत की और यही शिकायत ऑनलाइन के माध्यम राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ईमेल पर भेजा, जिसे बोर्ड का पब्लिक ग्रीवांस सेल ने संज्ञान में लिया. क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से इस शिकायत पर कोई पहल नहीं हुई. ग्रीवांस सेल के सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर और प्रभारी ने आसनसोल क्षेत्रीय कार्यालय के पर्यावरण अभियंता को चिट्ठी भेजा और कहा कि बिट्टू विश्वकर्मा द्वारा उठाये गये मुद्दे पर गौर करें, शिकायत यदि सही पायी जाती है तो एक्शन टेकेन रिपोर्ट राज्य मुख्यालय में जल्द से जल्द भेजे तथा इसकी एक प्रति शिकायतकर्ता को भी दें. 26 मई 2025 को यह चिट्टी जारी होने के बाद भी अबतक श्री विश्वकर्मा के पास बोर्ड की ओर से एक्शन टेकेन रिपोर्ट की कोई जानकारी नहीं आयी है. उन्होंने नौ जून को पर्यावरण अभियंता को पत्र लिखकर जानने का प्रयास किया कि उनकी शिकायत पर क्या कोई कार्रवाई हुई है? उसका भी कोई जवाब नहीं मिला है. श्री विश्वकर्मा ने कहा कि वह इस मुद्दे को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) में ले जाने की तैयारी में जुट गये हैं. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आसनसोल क्षेत्रीय कार्यालय के पर्यावरण अभियंता से इस विषय में पूछने पर उन्होंने कहा कि शिकायत मिली है. जिसे देखा जा रहा है.

गौरतलब है जिला के लगभग सभी प्रखंडों में ईंटभट्टे मौजूद हैं. कोयला सहज रूप से जहां प्राप्त होता है, वहां इनकी संख्या ज्यादा है. बाराबनी स्टेशन पाड़ा निवासी श्री विश्वकर्मा ने ईंटभट्टों को लेकर गंभीर आरोप लगाये हैं. श्री विश्वकर्मा ने बताया कि 95 फीसदी तक ईंटभट्टे सरकारी नियमों की अनदेखी करके जिले में चल रहे हैं. प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जिसका खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ रहा है. उन्होंने बाराबनी थाना क्षेत्र के भनोड़ा इलाके में एक दशक से अधिक समय से चल रहे जीएमबी ब्रिक्स फील्ड और जीआरएस ब्रिक्स फील्ड का जिक्र करते हुए विभिन्न जगहों पर 28 अप्रैल 2025 को शिकायत की. उनका आरोप है कि प्रशासन की उदासीनता के कारण इस दिशा में कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो रही है. राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पब्लिक ग्रीवांस सेल से इस शिकायत की जांच कर कार्रवाई करने को लेकर 26 मई 2025 को आसनसोल क्षेत्रीय कार्यालय के पर्यावरण अभियंता को पत्र भेजा गया लेकिन उनकी ओर से अबतक इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई है. इसे लेकर दो बार रिमाइंडर भी दिया गया है. आखिरकार इस मामले को एनजीटी में ले जाना ही अंतिम विकल्प है.

जिले में सिर्फ 159 ईंटभट्ठों को ही मिली है मान्यता, चल रहा है इससे दस गुना ज्यादा

श्री विश्वकर्मा ने बताया कि मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरमेंट फॉरेस्ट एन्ड क्लाइमेट चेंज के वेबसाइट, ऑनलाइन कंसेंट मैनेजमेंट एंड मॉनिटरिंग सिस्टम में पश्चिम बर्दवान जिला का जो आंकड़ा दिखाया जा रहा है, उसके अनुसार 12 जून 2025 तक कुल 271 ईंटभट्टा संचालकों ने रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन डाला है, जिसमें 159 को मंजूरी दी गयी है, 24 पेंडिंग में है और 88 को रद्द किया गया है. जबकि जिले में ईंटभट्टों की संख्या मान्यताप्राप्त भट्टों से 10 गुना ज्यादा है. भारी संख्या में भट्टी संचालकों ने रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन ही नहीं किया, आपसी समझौता से चला रहे हैं. शिकायत के बाद भी इसकी जांच नहीं होती है.

बिट्टू विश्वकर्मा ने क्या आरोप लगाया, जिसे लेकर मची है खलबली

पर्यावरण मंजूरी के बिना ब्रिक्स फील्ड का अवैध संचालन:

उक्त दोनों ब्रिक्स फील्ड के मालिकों के पास कंसर्न टू एस्टेब्लिशमेंट (सीटीइ) और कंसर्न टू ऑपरेट (सीटीओ) नहीं है. यह सर्टिफिकेट प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड देता है, जिसके बगैर कोई भी उद्योग स्थापित नहीं हो सकता है. यह जल (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम 1974, वायु (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम 1981 और पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम 1986 का घोर उल्लंघन है.

अवैध संचालन से गंभीर पर्यावरणीय खतरा:

ईंट बनाने के लिए मिट्टी की जरूरत होती है, वह मिट्टी भी अवैध रूप से खनन करके संग्रह की जाती है. इसके लिए कोई वैध अनुमति नहीं है. जिसके कारण उपजाऊ कृषि भूमि और आसपास के वन क्षेत्रों को नष्ट किया जा रहा है. जिससे भूमि का तेजी से क्षरण, जंगलों की कटाई और जैव विविधता को नुकसान हो रहा है.

श्रम कानून और मानवधिकारों का हो रहा उल्लंघन:

श्रमिकों को बिना किसी सुरक्षा उपायों के नियोजित किया जाता है, न्यूनतम मजदूरी का अनुपालन नहीं किया जाता और बाल श्रम के मामले खुलेआम देखे जाते हैं, जो बाल श्रम (निषेध और विनियमन) अधिनियम 1986 का उल्लंघन है.

नियमों की अनदेखी कर ईंटभट्ठों के संचालन से स्वास्थ्य को खतरा:

ईंटभट्टों से निरंतन धूल प्रदूषण, असुरक्षित कार्य स्थितियां और ध्वनि प्रदूषण से स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य को गंभीर रूप से प्रभावित कर रहा है. जिससे लोगों को सांस की बीमारी के साथ मानसिक परेशानी भी बढ़ रही है.

जमीनों का हो रहा है अतिक्रमण :

श्री विश्वकर्मा ने दावा किया कि इस बात का पूरा प्रमाण है कि उक्त दो ब्रिक्स फील्ड संस्थाएं बिना किसी अनुमति के धीरे-धीरे आसपास की जमीनों को अतिक्रमण करके अपने कार्य का विस्तार कर रही है.

अवैध कोयला का उपयोग से अवैध खनन को मिल रहा है बढ़ावा:

ये ब्रिक्स फील्ड अवैध कोयला का उपयोग करते हैं. जिससे अनधिकृत कोयला खनन और अवैध परिवहन को बढ़ावा मिल रहा है. जिससे पर्यावरण संतुलन, सार्वजनिक व्यवस्था गंभीर रूप से खतरे में पड़ रही है और संगठित अवैध गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है. कोयले की मांग ने अप्रत्यक्ष रूप से अनधिकृत छोटे खनन गतिविधियों को बढ़ावा दिया है, जिससे भूमि और वन संसाधनों का अधिक क्षरण हो रहा है.

बुनियादी स्वच्छता और सुविधाओं का है अभाव:

श्री विश्वकर्मा ने कहा कि ईंटभट्टों में जो श्रमिक काम करते हैं, यह वहीं रहते हैं. इनके लिए शौचालय की कोई सुविधा नहीं होती है. जिससे अस्वास्थ्यकर स्थिति पैदा होती है. यहां इनके बच्चे भी रहते हैं. भवन व अन्य निर्माण श्रमिक (रोजगार विनियमन और सेवा शर्ते) अधिनियम 1996 का उल्लंघन है.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel