पुरुलिया.
मंगलवार को राज्य के विपक्षी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्यभर में 50 दबंग छात्र नेताओं की सूची जारी की, जिसमें पुरुलिया जिले के रघुनाथपुर कॉलेज का अस्थायी कर्मचारी पिंटू माझी का नाम भी है. शुभेंदु का दावा है कि ये लोग भाइपो गैंग के सदस्य हैं, जो कॉलेज में छात्र नेता होने के साथ थ्रेट-कल्चर के सूत्रधार हैं. उनके मुताबिक ये लोग कॉलेज में गैरकानूनी ढंग से अस्थायी शिक्षाकर्मी के रूप में कार्य करते हैं. हालांकि शुभेंदु के आरोप को सिरे से नकारते हुए पिंटू माझी ने कहा कि उसने मेरिट के आधार पर विज्ञापन के अनुरूप आवेदन करके वर्ष 2014 में रघुनाथपुर कॉलेज में कैशियर की अस्थायी नौकरी पायी है. फिलहाल वह रघुनाथपुर शहर तृणमूल कांग्रेस का अध्यक्ष भी है. बकौल पिंटू, “जनसेवा के लिए शहर में तृणमूल की राजनीति करता हूं और करता रहूंगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है