26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक्सपायर्ड कोल्ड ड्रिंक्स बेचने पर व्यापारी गिरफ्तार, होटल सील

शहर के बेनाचिटी स्टील मार्केट स्थित निजी होटल में दुर्गापुर थाने की पुलिस ने शिकायत के आधार पर छापेमारी करके ढेर सारी एक्सपायर्ड कोल्ड ड्रिंक्स से भरी बोतलें जब्त कीं. होटल को सील करके उसके संचालक व्यापारी बप्पा ब्रह्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया.

दुर्गापुर.

शहर के बेनाचिटी स्टील मार्केट स्थित निजी होटल में दुर्गापुर थाने की पुलिस ने शिकायत के आधार पर छापेमारी करके ढेर सारी एक्सपायर्ड कोल्ड ड्रिंक्स से भरी बोतलें जब्त कीं. होटल को सील करके उसके संचालक व्यापारी बप्पा ब्रह्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया. बेनाचिटी स्टील मार्केट के इस होटल में आउटडेटेड शीतलपेय और विभिन्न नकली फूड पैकेट बेचे जाने की शिकायत कृष्णा मुखर्जी नामक महिला ने की थी. उसके आधार पर पुलिस ने उक्त होटल में छापेमारी करके ये शीतल पेय जब्त किये.

जांच के दौरान होटल के फ्रिज से ढेर सारे एक्सपायर्ड कोल्ड ड्रिंक्स और पैकेज्ड फूड जब्त किये गये. पुलिस के अनुसार कृष्णा मुखर्जी ने शिकायत की थी कि उनके बेटे ने इस होटल से कोल्ड ड्रिंक्स खरीदी थी, जिसे पीने के बाद उसे संदेह हुआ. ध्यान से देखने पर पता चला कि कोल्ड ड्रिंक्स एक्सपायर्ड थी. फिर इसकी सूचना दुर्गापुर थाने की पुलिस को दी गयी. इस बीच, आरोपी व्यापारी बप्पा ब्रह्मचारी ने कहा कि कोल्ड ड्रिंक्स पुराना हो चुका था. उसे कंपनी को वापस देना था. इसलिए होटल में रखा हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel