पानागढ़.
शनिवार को सुबह पूर्व बर्दवान जिले के गलसी थाना क्षेत्र के गौहग्राम बाबूपाड़ा में दामोदर नदी के किनारे एक काले पॉलिथीन में एक बम मिलने से खलबली मच गयी. उसे देखते ही स्थानीय ग्रामीण ने थाने की पुलिस को सूचना दी. फिर पुलिस तत्काल वहां पहुंची और बमवाले स्थान को घेर दिया. फिर बम निरोधी दस्ते को बुलाया गया. बताया गया है कि शनिवा को सुबह स्थानीय ग्रामीण जयंत दत्त जब दामोदर नदी की ओर जा रहा था, तो नदी के कुछ पहले सड़क किनारे काले रंग का एक पिट्ठू बैग पड़ा था, जिसके अंदर पॉलिथीन में बम रखा गया था. उसे देखते ही जयंत घबरा गया और तुरंत अन्य ग्रामीणों को बताया. फिर ग्रामीणों ने थाने की पुलिस को इत्तला दी. उसके बाद पुलिस वहां पहुंची और देखा कि सुतली से लिपटा बम बैग में मौजूद है. बाद में बम निरोधी दस्ते ने वहां पहुंच कर बम को कब्जे में लिया और खुले व निर्जन स्थान पर ले जाकर उसे निष्क्रिय कर दिया. स्थानीय लोगों को लगता है कि उक्त इलाके में बालू माफियाओं के बीच आपसी रंजिश के कारण ही यह बम किसी ने लाकर यहां रखा होगा, ताकि इलाके में आतंक पैदा हो. मामले की गहन पड़ताल में पुलिस लग गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है