26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फुटपाथ पर स्थित दुकानों को हटाने की पुलिस की मुहिम

अज्ञात लोगों ने दुकानों में तोड़फोड़ की थी. इसके बाद उक्त दुकानदारों में रोष व्याप्त हो गया.

बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के महिला कॉलेज के समक्ष बड़ाबाजार में गुरुवार रात एक साइकिल गैरेज से लगी भयावह आग में करीब नौ दुकानें जलकर राख हो गयीं थीं. यह घटना अभी शांत भी नहीं हुई थी कि देर रात इलाके के फुटपाथ पर मौजूद अन्य 10 दुकानों में तोड़फोड़ की घटना शुक्रवार सुबह प्रकाश में आयी. अज्ञात लोगों ने दुकानों में तोड़फोड़ की थी. इसके बाद उक्त दुकानदारों में रोष व्याप्त हो गया. लेकिन शुक्रवार सुबह ही बर्दवान दक्षिण के विधायक खोकन दास के निर्देश के बाद उक्त इलाके में सरकारी भूमि यानी फुटपाथ पर कब्जा कर अपनी दुकानदारी कर रहे दुकानों को हटाने के लिए पुलिस बल उतारा गया. सुबह से ही इलाके में उत्तेजना और तनाव की स्थिति देखी जा रही है. बीती रात अग्निकांड की घटना के बाद ही बर्दवान नगरपालिका भी इस दिशा में उक्त इलाके से अतिक्रमणकारियों को हटाने की मुहिम चलाने को तत्पर है. शुक्रवार सुबह से ही तृणमूल विधायक के निर्देश के बाद पुलिस ने इस दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel