26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गापुर में सभा के पहले पीएम कर सकते हैं रोड शो

18 जुलाई को दोपहर 1:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां नेहरू स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री की सभा को लेकर शहरवासियों में उत्साह चरम पर है. वहीं, भाजपा की केंद्रीय व राज्य कमेटी के दिग्गज नेताओं का दल दुर्गापुर में डेरा डाले हुए है.

दुर्गापुर.

18 जुलाई को दोपहर 1:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां नेहरू स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री की सभा को लेकर शहरवासियों में उत्साह चरम पर है. वहीं, भाजपा की केंद्रीय व राज्य कमेटी के दिग्गज नेताओं का दल दुर्गापुर में डेरा डाले हुए है.

वहीं, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी के साथ स्पेशल प्रोटेक्शन फोर्स (एसपीजी) की टीम दुर्गापुर आ चुकी है. वही नेहरू स्टेडियम (सभा स्थल) तैयार किया जा रहा है. कई जीसीबी व क्रेन के सहारे बैठक-स्थल तैयार किया जा रहा है. भाजपा से अंदरूनी सूत्रों का दावा है कि प्रधानमंत्री 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी में बैठक खत्म करने के बाद अंडाल के काजी नजरुल इस्लाम हवाई अड्डे उतरेंगे. फिर वहां से दुर्गापुर की इस्पात नगरी स्थित नेहरू स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे. उस दौरान प्रधानमंत्री दुर्गापुर से कई केंद्रीय योजना का लोकार्पण करेंगे. अंडाल हाइवे अड्डा से नेहरू स्टेडियम करीब 10 किलोमीटर प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से रोड शो करने की उम्मीद जताई गई है. इस दौरान प्रधान मंत्री का एक झलक पाने के लिए जीटी रोड के दोनों किनारों पर लोगो की भिड़ जमा होगी. भाजपा नेताओं का कहना है कि

प्रधान मंत्री के आगमन को लेकर भाजपा नेतृत्व ने अंतिम गतिविधियां शुरू कर दी हैं. प्रशासन की गतिविधियां भी चरम पर हैं. नेहरू स्टेडियम में रंग-रोगन समेत मैदान को सजाने का काम चल रहा है. मंगलवार दुर्गापुर पुलिस उपयुक्त अभिषेक गुप्ता, एसीपी समेत कई उच्च पुलिस अधिकारी सभा स्थल का निरीक्षण कर भाजपा नेताओं से बात चित करते देखे गए.

दुर्गापुर में पीएम की दूसरी सभा

इससे पहले प्रधानमंत्री वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए दुर्गापुर के नेहरू स्टेडियम आये थे. वहीं अगले वर्ष 2026 में पश्चिम बंगाल में होनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार दुर्गापुर में उसी मैदान( नेहरू स्टेडियम) में आ रहे हैं. आगामी 21 जुलाई को कोलकाता में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की होनेवाली शहीद दिवस सभा से पहले प्रधानमंत्री की दुर्गापुर की जनसभा महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel