पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले के आउस ग्राम दो ब्लॉक अंतर्गत गड़ाई इलाके में तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय को लेकर मंगलवार देर रात दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, मारपीट और बमबाज़ी की घटना हुई. घटना का असर बुधवार सुबह तक बना रहा. सुबह पार्टी कार्यालय के सामने से दो जिंदा बम बरामद होने के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गयी. पुलिस देर रात से ही मौके पर मौजूद है और स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी हुई है.पार्टी ऑफिस पर कब्जे को लेकर विवाद
घटना का केंद्र गड़ाई स्थित तृणमूल कांग्रेस का स्थानीय पार्टी कार्यालय बना, जिसे लेकर आउस ग्राम दो ब्लॉक के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष लालन शेख और आउस ग्राम विधायक अभेयानंद खंडारी के समर्थकों के बीच विवाद हो गया. आरोप है कि कार्यालय पर बैठने और कब्जा को लेकर शुरू हुई कहासुनी हिंसक झड़प में बदल गयी.मंगलवार रात को जब लालन शेख अपने समर्थकों के साथ पार्टी कार्यालय में मौजूद थे, तभी विधायक गुट के समर्थकों ने कथित रूप से हमला कर दिया. इस हमले में ब्लॉक अध्यक्ष अब्दुल लालन, उनका पुत्र समेत कई कार्यकर्ता घायल हो गये.
घटना के बाद दोनों ही गुटों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाया है. पुलिस द्वारा मौके से दो जिंदा बम बरामद किये गये हैं और पूरे मामले की जांच की जा रही है. इलाके में अभी भी तनाव बना हुआ है और एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है