बर्दवान/पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले के हावड़ा बर्दवान मेन लाइन के बीच मौजूद मेमारी रेलवे स्टेशन के पास पुराने टिकट-घर के पास शौचालय के बरामदे से देर रात रक्तरंजित शव मिलने से स्टेशन परिसर में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने मृतक का नाम राजेश थापा(45) और ठिकाना दुर्गापुर बताया है. वह टॉयलेट के केयरटेकर का काम करता था. टॉयलेट का मेन गेट बंद था. टॉयलेट के अंदर बरामदे में ही राजेश का लहूलुहान शव मिलने से स्टेशन परिसर के कर्मचारी आतंकित हो गये. सूचना पाते ही स्टेशन मैनेजर, मेमारी थाना पुलिस, शक्तिगढ़ आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारी मौके पर पहुंच गये. गेट का ताला तोड़ कर शव को पुलिस ने बरामद किया और मंगलवार को सुबह ऑटोप्सी के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि अधेड़ की सिर पर वार कर हत्या की गयी है. उसके बाद बाहर से गेट बंद कर हत्यारा भाग गया. अलबत्ता पुलिस ने यह भी कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के असल कारणों का पता चल पायेगा. पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. स्थानीय लोगों की मांग है कि पुलिस जांच करते हुए हत्या के आरोपी को दबोचे और कड़ी सजा दिलाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है