बर्दवान/पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले के कालना-बर्दवान रूट में चलनेवाली निजी यात्री बसों के मालिकों ने बुधवार सुबह से बस हड़ताल कर दी. इसे लेकर दैनिक यात्रियों को भारी दिक्कतें हुईं. बस मालिकों और बस के कर्मचारियों का आरोप है कि कालना और बर्दवान के बीच सड़क पर 50 से ज्यादा स्पीड ब्रेकर होने से बस चलाने में काफी परेशानी होती है. प्रतिदिन इन स्पीड ब्रेकर के कारण बस का टाइम टेबल मार खा रहा है, जिससे बस मालिकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. इस बाबत बस चालक हरेकृष्ण घोष ने कहा कि आज सुबह से ही हमलोगों ने इस रूट की सभी यात्री बसों को धात्रीग्राम के पास खड़ा कर दिया है. पुलिस बस चलवाने की कोशिश कर रही है, लेकिन हमलोग तब तक बस नहीं चलायेंगे, जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता. हालांकि पुलिस लगातार बस मालिकों से बातचीत कर मसले का हल निकालने की कोशिश कर रही है. बुधवार को सुबह से यात्री बसों के नहीं चलने से दैनिक यात्रियों को काफी परेशानी हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है