23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खैराशोल में पकड़ा 150 मीट्रिक टन सफेद पत्थर जब्त किये गये पांच ट्रक, पांच लोग गिरफ्तार

जिला पुलिस ने महंगे सफेद पत्थरों की तस्करी की कोशिश को बड़ी कार्रवाई करते हुए नाकाम कर दिया. जिले के खैराशोल थाने की पुलिस ने पश्चिम बर्दवान के पांडवेश्वर की ओर से आये पांच ट्रकों को रोक कर तलाशी ली, तो सभी ट्रकों में सफेद पत्थर लदे हुए देखे. पुलिस ने बताया कि पांच ट्रकों में करीब 150 मीट्रिक टन श्वेत पत्थर लदा हुआ था.

बीरभूम.

जिला पुलिस ने महंगे सफेद पत्थरों की तस्करी की कोशिश को बड़ी कार्रवाई करते हुए नाकाम कर दिया. जिले के खैराशोल थाने की पुलिस ने पश्चिम बर्दवान के पांडवेश्वर की ओर से आये पांच ट्रकों को रोक कर तलाशी ली, तो सभी ट्रकों में सफेद पत्थर लदे हुए देखे. पुलिस ने बताया कि पांच ट्रकों में करीब 150 मीट्रिक टन श्वेत पत्थर लदा हुआ था. इस संबंध में पुलिस ने ट्रक चालक व अन्य सवार लोगों से वैध कागजात मांगे, जो आरोपी नहीं दिखा पाये. उसके बाद सफेद पत्थरों के साथ पांचों ट्रकों को जब्त कर लिया गया और इन पत्थरों की तस्करी के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने बताया कि श्वेत पत्थरों से लदे ट्रक खैराशोल थाने के पास से लोकपुर होते हुए झारखंड की ओर जा रहे थे. इससे पहले गुप्त सूचना के आधार पर खैराशोल थाने की पुलिस टीम ने हरकत में आकर अपने अधिकार क्षेत्र में पांचों ट्रकों को रोक कर तलाशी ली, तो तस्करी का मामला खुल गया. बिना किसी वैध कागजात के कीमती सफेद पत्थरों को पांच ट्रकों में लाद कर तस्करी के जरिये झारखंड ले जाने की कोशिश हो रही थी. लेकिन गुप्त सूचना के बाद शनिवार को सुबह खैराशोल थाने की पुलिस टीम ने पत्थरों के साथ पांचों ट्रकों को जब्त कर लिया.

पांचों आरोपियों को खैराशोल थाने की पुलिस ने दबोच लिया है. पांच ट्रकों में भर्ती करीब 150 मीट्रिक टन कीमती सफेद पत्थर की कीमत बाजार में लाखों में बतायी जा रही है. पुलिस ने बताया कि सफेद पत्थर का इस्तेमाल लोहा कारखाने में किया जाता है. साथ ही कई जगह फिश एक्वैरियम की तलहटी में सजावट के लिए सफेद पत्थर को रखा जाता है. शनिवार को ही दुबराजपुर अदालत ने पेश करने पर पांचों आरोपियों को पुलिस रिमांड में हवालात भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel