25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होली के पहले जामुड़िया थाने में हुई शांति बैठक

रंगों के त्योहार होली को लेकर जामुड़िया थाना के सभागार में शांति कमेटी के साथ बैठक की गयी, जिसमें इस पर्व को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. प्रशासन के कई अधिकारी और पार्षदों ने अपनी-अपनी राय सबके सामने रखी. बाद में आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य सुब्रत अधिकारी ने बताया कि इस बार भी पुलिस प्रशासन की ओर से शांति बैठक की गयी थी.

जामुड़िया.

रंगों के त्योहार होली को लेकर जामुड़िया थाना के सभागार में शांति कमेटी के साथ बैठक की गयी, जिसमें इस पर्व को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. प्रशासन के कई अधिकारी और पार्षदों ने अपनी-अपनी राय सबके सामने रखी. बाद में आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य सुब्रत अधिकारी ने बताया कि इस बार भी पुलिस प्रशासन की ओर से शांति बैठक की गयी थी.

आनेवाले होली के त्योहार को देखते हुए यह बैठक की गयी है. बैठक में तय हुआ कि होली का पर्व इस बार भी शांतिपूर्ण ढंग से मनाने पर जोर दिया जाये. समाज के सभी वर्ग के लोगों से शांति के साथ रंग का त्योहार मनाने की अपील की गयी. पुलिस अधिकारियों ने उम्मीद जतायी कि जामुड़िया में इस बार भी शांति व सौहार्द बनाये रखते हुए होली मनायी जायेगी और शराब या किसी भी मादक पदार्थ के नशे में धुत होकर हुड़दंग से बचते हुए मर्यादा में रह कर लोग रंग का त्योहार मनायेंगे. पुलिस अफसरों ने होली से जुड़े सरकारी दिशानिर्देशों के बारे में सबको बताया और आग्रह किया कि इसके अनुपालन में सब सहयोग करें. पुलिस ने कहा कि शराब पीकर कोई सड़क पर उतर कर हुड़दंग मचाता है, उससे सख्ती से निबटा जायेगा.

अपील की गयी कि होली खेलते समय ऐसा कुछ ना करें, जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़े. बैठक में एसीपी विमान कुमार मिद्दा, सीआइ सुशांत चटर्जी, जामुड़िया थाना प्रभारी सोमेंद्र नाथ ठाकुर, चुरुलिया फांड़ी इंचार्ज सुशोभन बनर्जी, श्रीपुर फांड़ी इंचार्ज मेराज अंसारी, केंदा फांड़ी इंचार्ज लक्खीनारायण दे, ट्रैफिक प्रभारी सुबीर सेन, एस बनर्जी, शेख शानदार, राखी कर्मकार, पुतुल बनर्जी, प्रदीप मुखर्जी, संतोष सिंह, घनश्याम जायसवाल, आरिफ अली, मृदुल चक्रवर्ती, अब्दुल हाउस, बैसाखी बाउरी, सुष्मिता बाउरी, बबलू पोद्दार, विश्वनाथ यादव, सनी चक्रवर्ती, मामुन रसीद के अलावा जामुड़िया इलाके के गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel