28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर पुलिस और अखाड़ा कमेटी के सदस्यों की बैठक

आसनसोल नगर निगम के आलोचना भवन में शनिवार को रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर पुलिस और अखाड़ा कमेटी के सदस्यों की बैठक हुई. इसमें आसनसोल दक्षिण थाना और क्षेत्र के विभिन्न अखाड़ा कमेटी के सदस्य शामिल हुए.

आसनसोल

.

आसनसोल नगर निगम के आलोचना भवन में शनिवार को रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर पुलिस और अखाड़ा कमेटी के सदस्यों की बैठक हुई. इसमें आसनसोल दक्षिण थाना और क्षेत्र के विभिन्न अखाड़ा कमेटी के सदस्य शामिल हुए. बैठक में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी सेंट्रल ध्रुव दास, एसीपी सेंट्रल-1 विश्वजीत नस्कर, आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी कौशिक कुंडू, फर्स्ट ऑफिसर अनन्या दे और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे. इसके अलावा, विभिन्न अखाड़ा कमेटियों के सदस्य, महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा और विश्व हिंदू परिषद के ओम नारायण प्रसाद भी बैठक में उपस्थित रहे.

डीजे और अस्त्र-शस्त्रों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध

बैठक में पुलिस अधिकारियों ने रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर कुछ सख्त निर्देश दिये. इसमें डीजे के इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने और अस्त्र-शस्त्रों का सार्वजनिक प्रदर्शन न करने की हिदायत दी गयी. साथ ही, शोभायात्रा के दौरान अन्य धर्मों के धार्मिक स्थलों के निकट से गुजरते समय धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने को कहा गया.

शोभायात्रा का समय और एलइडी लाइट को लेकर निर्देश

पुलिस अधिकारियों ने अखाड़ा कमेटियों से कहा कि शोभायात्रा रात 10:30 बजे तक समाप्त कर ली जाये, ताकि सुचारू संचालन में कोई दिक्कत न हो. इसके अलावा, एलईडी लाइट के इस्तेमाल को लेकर भी सख्त निर्देश दिए गए. अधिकारियों ने बताया कि अन्य जिलों में एलइडी लाइट का पासवर्ड हैक कर आपत्तिजनक सामग्री प्रदर्शित करने के मामले सामने आये हैं. ऐसे में निर्देश दिया गया कि एलइडी लाइट का पासवर्ड केवल आयोजकों के पास ही रहना चाहिए और इसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए.

रामनवमी से पहले होगी एक और बैठक

इस बार भी उन्हीं कमेटियों को शोभायात्रा निकालने की अनुमति दी गयी है, जिन्हें पहले अनुमति मिली थी. साथ ही, यात्रा के लिए रूट भी तय कर दिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह प्राथमिक बैठक थी और रामनवमी से पहले एक और बैठक होगी, जिसमें अंतिम निर्णय लिये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel