21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बकरीद के मद्देनजर पुलिस की अपील, शांति से मनायें पर्व

बकरीद के मद्देनजर एडीपीसी के विभिन्न् थानों में पुलिस अधिकारियों के साथ मुस्लिम समुदाय के नुमाइंदों की बैठक हुई, इसमें उन्हें कुर्बानी का त्योहार शांति व सदभाव के साथ मनाने के लिए जरूरी सरकारी हिदायतें बतायी गयीं और उनका पालन सुनिश्चित करने की अपील भी की गयी.

बर्नपुर.

बकरीद के मद्देनजर एडीपीसी के विभिन्न् थानों में पुलिस अधिकारियों के साथ मुस्लिम समुदाय के नुमाइंदों की बैठक हुई, इसमें उन्हें कुर्बानी का त्योहार शांति व सदभाव के साथ मनाने के लिए जरूरी सरकारी हिदायतें बतायी गयीं और उनका पालन सुनिश्चित करने की अपील भी की गयी. हीरापुर थाने के पुलिस अधिकारियों ने बर्नपुर टाउन स्थित मैरिज हॉल में मंगलवार को मुसलिम समुदाय तथा जनप्रतिनिधियों के साथ पीस मीटिंग किया. हीरापुर थाना प्रभारी तनमय राय ने अपने संबोधन में कहा कि बकरीद का त्योहार शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से पालन करने का निर्देश दिया. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की. आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमीशनरेट के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्य करने का अनुभव है.

लेकिन बर्नपुर की तरह सौहार्द और संप्रीति कहीं पर भी देखने को नहीं मिली है. ऐसे सौहार्दपूर्ण ढंग से आनेवाला बकरीद का त्योहार मनायें. प्रशासनिक दिशानिर्देशों का पालन करें. उन्होंने इस अवसर पर लोगों को नसीहत दी कि त्योहारों के दिन घर के नाबालिग बच्चों का विशेष ध्यान दे. त्योहार के दिनों में नाबालिग बच्चे अति उत्साह में कुछ गलती कर देते है. जिससे परिवार के सदस्यों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से उत्सव का आनंद उठाये. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि मुसलिम बहुल्य क्षेत्रों में नागरिक परिसेवा का ध्यान रखा जाये. जिससे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. सीआई हीरापुर अशोक सिंघा महापात्र ने कहा कि सात जून को मुसलिम समुदाय का एक विशेष त्योहार है. उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से उत्सव का पालन करे. प्रशासनिक नियमों का पालन करे. सरकार नियमों को नागरिकों की सुविधा के लिये लागू करती है. जिससे आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे. मौके पर एसीपी इप्शिता दत्त, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद अशोक रूद्र, पार्षद कहकसा रियाज, माइनॉरिटी सेल के जिलाध्यक्ष एसएम हसन मोनू, अहमेदुल्ला खान आदि मौजूद थे. वही सोमवार की शाम को आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी कौशिक कुंडू के नेतृत्व में आसनसोल नगर निगम के आलोचना सभागार में मुसलिम समुदाय के साथ पीस मीटिंग आयोजित की गयी. आसनसोल उत्तर थाना प्रभारी अमित हलदार की अगुवाई में रेलपार इलाके के जनप्रतिनियों तथा मुसलिम समुदाय के लोगों के साथ पीस मीटिंग हुयी. गौरलतब है कि पुलिस अधिकारियों ने मुसलिक समुदाय के लोगों को पीस मीटिंग के माध्यम से शांति और सौहार्द के साथ पर्व मनाने का संदेश दिया. प्रशासनिक दिशा निर्देशो का पालन करे और किसी प्रकार के विवाद में न उलझे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel