24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टोटो की बैटरी चोरी से नतून पल्ली बस्ती में आक्रोश, दो युवक हिरासत में

गुरुवार को शहर के चार नंबर वार्ड अंतर्गत नतून पल्ली बस्ती में एक टोटो (ई-रिक्शा) की कीमती बैटरी चोरी होने से इलाके में हड़कंप मच गया.

दुर्गापुर.

गुरुवार को शहर के चार नंबर वार्ड अंतर्गत नतून पल्ली बस्ती में एक टोटो (ई-रिक्शा) की कीमती बैटरी चोरी होने से इलाके में हड़कंप मच गया. बस्ती के लोग आक्रोशित हो गये और पुलिस से जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार करने तथा चोरी हुई बैटरी को बरामद करने की मांग करने लगे.

राहुल पासवान के टोटो से हुई चोरी चार बैटरी और चार्जर गायब

नतून पल्ली की नयी बस्ती के समीप स्थित गिट्टी फैक्टरी के पास रहने वाले राहुल पासवान पेशे से टोटो चालक हैं. वह रोज की तरह बुधवार रात भी टोटो को खुले गैरेज में खड़ा करके सोने चले गये थे. गुरुवार सुबह जब उन्होंने बाहर आकर देखा तो गैरेज से टोटो की चार कीमती बैटरी और चार्जर गायब थे.

घटना की खबर मिलते ही इलाके के लोग एकत्र हो गये. बी-जोन फांड़ी की पुलिस भी सूचना पाकर मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने संदेह के आधार पर बस्ती के दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

रात में कुंडी लगाकर दिया घटना को अंजाम, सीसीटीवी नहीं

राहुल की पत्नी किरण देवी ने बताया कि बुधवार देर रात तक गिट्टी फैक्टरी के पास कुछ युवकों का जमावड़ा था. फैक्टरी के पास दो बाइक भी खड़ीं थीं. उन्होंने बताया कि बदमाशों ने वारदात से पहले उनके और पड़ोसी के घर के दरवाजे पर बाहर से कुंडी लगा दी थी. सुबह जब दरवाजा नहीं खुला तो शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने कुंडी खोली, उसके बाद चोरी का पता चला.

फिलहाल पुलिस ने राहुल की शिकायत के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है. घटना से बस्ती में असुरक्षा का माहौल बन गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel