बीरभूम.
बांग्लादेश में सिराजगंज में कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की धरोहर और भारत के पश्चिम बंगाल के महेशतला में तुलसी मंदिर पर हमले के खिलाफ बुधवार को बीरभूम के रामपुरहाट थाने का घेराव कर भाजपा की ओर से विरोध जताया गया. हिंदुओं की रक्षा के लिए इस आंदोलन के होने का दावा करते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हिंदुओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. मौके पर जिला भाजपा पार्टी अध्यक्ष ध्रुव साहा समेत अन्य नेता मौजूद थे. ध्रुव साहा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले और कविगुरु के इतिहास पर इस्लामिक चरमपंथियों का हमला जारी है वहीं महेशतला में तुलसी मंदिर पर भी हमला किया जा रहा है. वे इस हमले के खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई की मांग करते है. भाजपा का यह आंदोलन जारी रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है