27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फर्जी आर्मी अफसर बन शिक्षिका से शादी, ठगी के आरोप में युवक अरेस्ट

खुद को सेना का अधिकारी और केंद्रीय खुफिया एजेंसी (रॉ) का अफसर बताकर एक शिक्षिका से प्रेम संबंध और शादी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान अभिषेक मुखोपाध्याय (37) के रूप में हुई है,

दुर्गापुर.

खुद को सेना का अधिकारी और केंद्रीय खुफिया एजेंसी (रॉ) का अफसर बताकर एक शिक्षिका से प्रेम संबंध और शादी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान अभिषेक मुखोपाध्याय (37) के रूप में हुई है, जो कोलकाता के जादवपुर थाना अंतर्गत प्रिंस अनवर शाह रोड का निवासी है. सोमवार को उसे दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस संख्या 249/25 दर्ज किया है और भारतीय न्याय संहिता की धारा 319(2), 318(4), 316(2), 69, 338, 336(3) बीएनएस के तहत मामला शुरू किया गया है.

मैट्रिमोनियल साइट से शुरू हुई थी साजिश

पुलिस सूत्रों के अनुसार, कुछ वर्ष पहले अभिषेक की दुर्गापुर सिटी सेंटर की एक स्कूल शिक्षिका से मैट्रिमोनियल साइट के माध्यम से पहचान हुई थी. अभिषेक ने खुद को सेना का अफसर और रॉ का अधिकारी बताकर महिला से संपर्क साधा और विश्वास जीतने के लिए कई बार नीली बत्ती वाली गाड़ी से दुर्गापुर आया. वह शिक्षिका के घर भी रुका और साथ घूमने भी गया. धीरे-धीरे यह रिश्ता प्यार में बदल गया.

अभिषेक ने शिक्षिका के माता-पिता से भी मुलाकात की और शादी का प्रस्ताव रखा. हालांकि, माता-पिता को उसकी बातों और आचरण पर संदेह हुआ और उन्होंने शादी का विरोध किया. लेकिन शिक्षिका ने जिद में आकर उनके विरोध के बावजूद अभिषेक से रजिस्ट्री कर शादी कर ली.

शादी के बाद खुली पोल

शादी के बाद शिक्षिका को अभिषेक की सच्चाई का पता चला कि न तो वह सेना का अफसर है और न ही रॉ से उसका कोई लेना-देना. इसके बाद शिक्षिका अपने माता-पिता के साथ सिटी सेंटर फांड़ी पहुंची और थाने में शिकायत दर्ज करायी.

रविवार को पुलिस के बुलावे पर अभिषेक अपने वकील के साथ थाने पहुंचा. पूछताछ के दौरान उसने कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखाया और मामले को टालने की कोशिश की. लेकिन कड़ी पूछताछ में आखिरकार उसने अपनी झूठी पहचान और फर्जीवाड़े की बात स्वीकार कर ली. पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी गयी है. अब यह पता लगाया जा रहा है कि क्या आरोपी ने अन्य किसी महिला को भी इसी तरह ठगा है या कोई बड़ा गिरोह इसके पीछे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel