दुर्गापुर.
शहर के विधान नगर फांड़ी की पुलिस ने मोचीपाड़ा संलग्न आरआइपी प्लॉट स्थित एक निजी लोहे की फैक्टरी से कीमती प्लेट और पार्ट्स की चोरी के मामले में धीरेश सेनगुप्ता नामक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचाना गया और उसी के आधार पर बुधवार को उसे दबोचा गया. वह स्थानीय निवासी है. गुरुवार को आरोपी को महकमा अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. पुलिस का कहना है कि चोरी की इस घटना में एक स्थानीय गिरोह सक्रिय है, और धीरेश उसी का हिस्सा है.लगातार हो रही थीं फैक्टरियों में चोरियां
उल्लेखनीय है कि आरआइपी प्लॉट क्षेत्र में कई छोटी-छोटी लोहे की फैक्टरियां हैं। बीते कुछ हफ्तों से इन फैक्टरियों से लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं, जिससे फैक्टरी मालिक चिंतित थे. इस संबंध में शिकायतें विधान नगर फाड़ी में दर्ज कराई गई थीं.
बुधवार को हुई एक चोरी की घटना में चोर फैक्टरी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. फुटेज मिलते ही पुलिस ने तत्काल छापेमारी अभियान चलाया और धीरेश सेनगुप्ता को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी बुधवार दोपहर को कारखाने से पार्ट्स और पाइप चुराते वक्त कैमरे में कैद हुआ था. पुलिस का कहना है कि इस चोरी में स्थानीय गैंग की संलिप्तता है और रिमांड पर लेकर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है