अंडाल.
उखड़ा चौकी की पुलिस ने बकरियों की चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी को हिरासत में लेकर चोरी की गयी बकरियां बरामद की गयीं. पुलिस सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पहले उखड़ा पंचायत के बंकोला 4 नंबर इलाके की निवासी नसरीन खातून की कुछ बकरियां चोरी हो गयीं थीं. उखड़ा चौकी में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. चोरी में शामिल होने के आरोप में मंगलवार को कांकसा थाना क्षेत्र के मालनदिघी इलाके से कोलकाता निवासी गुलाम मोहम्मद नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. बुधवार को उसे अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया. गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ के बाद पुलिस ने चोरी की गयीं बकरियां बरामद कर लीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है