अंडाल.
लापता युवक का बुधवार को सुबह उखड़ा गांव के पास बंकोला से चंचनी को गयी सड़क के किनारे जंगल में शव पाये जाने से सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान नितेश पासवान(19) के रूप में की गयी है. इससे पहले पेड़ से फंदे के सहारे लटके अचेत युवक को देख कर स्थानीय लोगों ने अंडाल थाने की उखड़ा चौकी की पुलिस को सूचना दी. उसके बाद पुलिस वहां पहुंची और मौत की पुष्टि व पंचनामे के उपरांत शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया. शोकाकुल परिवार के सदस्यों के मुताबिक नितेश हरियाणा में प्रवासी मजदूर के रूप में काम करता था. एक माह पहले ही वहां से यहां अपने घर लौटा था. परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से परेशान था. मंगलवार को दोपहर नितेश अपने घर से निकला और वापस घर नहीं आया. बुधवार सुबह उसका जंगल में पेड़ से फंदे के सहारे लटका शव पाया गया. थाने में अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है