23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डॉक्टर के स्टीकर वाली कार से पकड़ा गया गांजा, तस्करी के तीन आरोपी गिरफ्तार

पूर्व बर्दवान जिले के बुदबुद थाने की पुलिस ने मानकर के पास से चिकित्सक के स्टीकर वाली एक कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद कर मामले में तस्करी के तीन आरोपियों को दबोच लिया.

पानागढ़.

पूर्व बर्दवान जिले के बुदबुद थाने की पुलिस ने मानकर के पास से चिकित्सक के स्टीकर वाली एक कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद कर मामले में तस्करी के तीन आरोपियों को दबोच लिया. रविवार शाम हुई गिरफ्तारी के बाद सोमवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड में हवालात भेज दिया गया. आरोपियों के नाम कलीमुद्दीन शेख, कालो शेख व हबीब शेख और ठिकाना मुर्शिदाबाद जिले का सालार इलाका बताया गया है. पुलिस ने आगे बताया कि आरोपियों की कार की डिग्गी से तीन पैकेट में मौजूद करीब 31.5 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया.

वहीं, कार भी जब्त कर ली गयी है. गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मानकर में उक्त कार को रोक कर तलाशी ली. ओडिशा से तीनों आरोपी गांजा लेकर कार से मानकर होते हुए मुर्शिदाबाद के सालार जा रहे थे. मानकर में सड़क मार्ग से जाते समय तीनों आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया. रास्ते में पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपियों ने अपनी कार पर डॉक्टर का स्टीकर लगा लिया था. लेकिन मानकर के रास्ते में पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद कार को रोक कर तलाशी ली, जिसमें आरोपियों की पोल खुल गयी और गांजा जब्त करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस रिमांड में आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस उनके अन्य साथियों का पता लगायेगी. यह जानने पर जोर होगा कि आरोपी गांजा कहां से लाते हैं और कहां कहां सप्लाई करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel