26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रानीगंज में होली व जुमे के मद्देनजर पुलिस मुस्तैद

होली के त्योहार और रमजान के पवित्र महीने में शुक्रवार यानी जुमे की नमाज को देखते हुए रानीगंज थाने में एक महत्वपूर्ण शांति बैठक की गयी. इसमें रानीगंज के विभिन्न समुदायों के मुख्य नेता व पुलिस अफसर शामिल हुए.

रानीगंज.

होली के त्योहार और रमजान के पवित्र महीने में शुक्रवार यानी जुमे की नमाज को देखते हुए रानीगंज थाने में एक महत्वपूर्ण शांति बैठक की गयी. इसमें रानीगंज के विभिन्न समुदायों के मुख्य नेता व पुलिस अफसर शामिल हुए. बैठक में रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्ता, रानीगंज टाउन तृणमूल के अध्यक्ष रूपेश यादव, एमएमआइसी दिव्येंदु भगत, बोरो चेयरमैन मुज्जम्मिल शहजादा तथा समाज के अन्य प्रतिष्ठित लोग मौजूद थे.

बैठक में होली के त्योहार और जुमे की नमाज के एक ही दिन पड़ने से बननेवाले हालात पर विस्तार से चर्चा की गयी. रानीगंज थाना प्रभारी ने सभी समुदायों से शांति व सौहार्द बनाये रखने की अपील की. कहा कि रानीगंज शहर का सांप्रदायिक सद्भाव का अतीत रहा है और इस बार भी उसे अलग-अलग समाज के लोग आपसी मेलजोल से बनाये रखेंगे, ऐसा विश्वास है. मौके पर रूपेश यादव ने कहा कि रानीगंज में सभी धर्मों के लोग मिल-जुल कर रहते हुए त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाते हैं. विश्वास जताया कि रानीगंज इस बार भी अपनी ऐतिहासिक परंपरा को कायम रखेगा और धार्मिक कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करेगा. रानीगंज के पुलिस अधिकारियों ने कहा कि प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि कहीं भी अप्रिय घटना ना हो.

पुलिस प्रशासन की अपील है कि लोग होली व रमजान के दौरान समाज में शांति व सद्भाव बनाये रखें और किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें. यह भी कि संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. यह शांति बैठक रानीगंज में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने के लिए महत्वपूर्ण थी. सभी समुदायों के प्रतिनिधियों ने मिल कर यह तय करने का संकल्प लिया कि होली व जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel