बीरभूम.
शनिवार को सुबह जिले के सदाईपुर थाना क्षेत्र के जंगल में एक महिला मृत पायी गयी. उसके गले में दुपट्टा लिपटा हुआ था, जिससे अंदेशा है कि उसका गला घोंट कर कत्ल किया गया होगा. स्थानीय लोगों से सूचना पाते ही पुलिस वहां पहुंची और मौत की पुष्टि के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के वास्ते नजदीकी सरकारी अस्पताल भेज दिया. मृत महिला की शिनाख्त की कोशिश में पुलिस लग गयी है. उसकी उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है. जंगल में निर्जन स्थान पर उस महिला को कौन लाया था और उसकी मौत कैसे हो गयी, इसकी गहन पड़ताल में पुलिस लग गयी है. थाने में अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि महिला का उसके दुपट्टे से ही गला घोंटा गया होगा. पुलिस के मुताबिक महिला किसी संभ्रांत परिवार की लग रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है