23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सालानपुर एमएसपीएल में ढह गया लोहे का शेड, एक श्रमिक की मौत, पांच अन्य जख्मी

सालानपुर थाना क्षेत्र के देंदुआ इलाके में स्थित मैथन स्टील एंड पावर लिमिटेड (एमएसपीएल) कारखाना के यूनिट-दो में तीन साल पहले निर्मित लोहे का शेड गुरुवार को ढह जाने से बड़ा हादसा हो गया. जिसमें एक श्रमिक गया (बिहार) जिला के बाराचट्टी थाना अंतर्गत चंदू गांव का निवासी संजय कुमार की घटनास्थल पर मौत हो गयी.

आसनसोल/रूपनारायणपुर.

सालानपुर थाना क्षेत्र के देंदुआ इलाके में स्थित मैथन स्टील एंड पावर लिमिटेड (एमएसपीएल) कारखाना के यूनिट-दो में तीन साल पहले निर्मित लोहे का शेड गुरुवार को ढह जाने से बड़ा हादसा हो गया. जिसमें एक श्रमिक गया (बिहार) जिला के बाराचट्टी थाना अंतर्गत चंदू गांव का निवासी संजय कुमार की घटनास्थल पर मौत हो गयी. घायल पांचो श्रमिक भी गया (बिहार) के हैं. जिसमें बाराचट्टी थाना क्षेत्र के बाराचट्टी गांव का निवासी राजकुमार यादव का पैर टूटा है और उसे आसनसोल के एक निजी अस्पताल में दाखिल किया गया है. अन्य चार श्रमिकों डोभी थाना क्षेत्र के भयराधी गांव का निवासी सीताराम यादव, बाराचट्टी थाना क्षेत्र के नानाडीही गांव का निवासी पंकज कुमार, बासुदेव यादव और डिबानिया गांव का निवासी राजा कुमार को स्थानीय पिठाकियारी ब्लॉक प्रायमरी स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल किया गया. मृतक संजय कुमार के शव को उसके सहकर्मियों ने कारखाना से बाहर नहीं जाने दिया. पोस्टमॉर्टम के लिए पुलिस ने शव जैसे ही गाड़ी में करके निकालने का प्रयास किया, सभी गाड़ी के सामने खड़े हो गये और मांग किया कि संजय के परिजन आने क बाद मुआवजा को लेकर बैठक में आपसी सहमति के उपरांत ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने देंगे. खबर लिखे जाने तक शव कारखाना में ही रखा हुआ है और भारी पुलिस बल की तैनाती है. सहायक पुलिस आयुक्त (कुल्टी) शेख जावेद हुसैन खुद मौके मोर्चा संभाले हुए है. इस बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने कारखाना के अंदर जमकर प्रदर्शन किया. उन्हें कारखाना परिसर से बाहर निकालने के दौरान पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई. भाजपा नेता अभिजीत राय का आरोप था कि प्रबंधन शव को छुपाने के प्रयास कर रही है.

गौरतलब है कि गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे एमएसपीएल कारखाना की यूनिट-दो में भट्ठी के ऊपर बना एक शेड ढह गया. जिस समय यह शेड ढहा उस दौरान पहली पाली के अनेकों श्रमिक वहां काम कर रहे थे. प्रबंधन सूत्रों के अनुसार यह शेड तीन साल पहले ही बनाया गया था. शेड गिरते ही कारखाना में कोहराम मच गया. आसपास के सारे श्रमिक वहां जमा हो गये और बचाव कार्य में जुट गये. अंदर फंसे श्रमिकों को बाहर निकाला गया और घायलों को तुरंत इलाज के आसनसोल और पिठाकियारी अस्पताल में भेज दिया गया. घटना स्थल पर एक श्रमिक संजय कुमार की मौत हो गयी थी. जिसके शव को सुरक्षित कारखाना में ही रखा गया. सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल कारखाना में पहुंची और स्थिति का संभाला.

भाजपा नेता और कार्यकर्त्ताओं ने किया उग्र प्रदर्शन, पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की

भाजपा नेता अभिजीत राय के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता कारखाना गेट के बाहर जमा होकर नारेबाजी कर रहे थे. इसी दौरान स्थिति उग्र हो गयी और वे लोग कारखाना का गेट फांदकर अंदर जाने का प्रयास करने लगे. किसी तरह गेट खोलकर वे लोग अंदर घुसे और प्रबंधन व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. श्री राय का आरोप था कि प्रबंधन शव को छुपाने का प्रयास कर रहा है. उनके लोग शव को देखने के बाद मुआवजा की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शन उग्र होता देख पुलिस इनलोगों कारखाना से बाहर निकालने के प्रयास के दौरान धक्का मुक्की हुई. तृणमूल नेता भोला सिंह मौके पर पहुंचे और कहा कि मृतक श्रमिक के परिजन की मौजूदगी में मुआवजा पर चर्चा होगी और उनकी सहमति से ही कोई भी निर्णय होगा. हर श्रमिक के साथ न्याय होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel