बांकुड़ा.
जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जिला व ट्रैफिक पुलिस की ओर से आरटीओ व सिविल प्रशासन के सहयोग से जागरूकता रैली निकाली गयी. जिले के विभिन्न विद्यालयों में ‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ’ अभियान के तहत जागरूकता फैलाने की कोशिश की गयी. रैली का उद्देश्य युवाओं में सड़क सुरक्षा को लेकर दायित्व-बोध पैदा करना था. बांकुड़ा नगरपालिका की चेयरपर्सन अलका सेन मजूमदार ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. बांकुड़ा बंग विद्यालय प्रांगण से रैली निकाली गयी और मचानतला मोड़ तक गयी. कार्यक्रम के तहत वार्ता-सत्रों के जरिये छात्रों को यातायात नियमों, जिम्मेदारी से वाहन चलाने के तरीके, हेलमेट व सीटबेल्ट पहनने और ध्यान से वाहन चलाने की महत्ता समझायी गयी. विद्यालय आधारित गतिविधियों के अलावा जिले के विभिन्न थानों से जागरूकता रैलियां, सड़क किनारे अभियान तथा संबद्ध झांकियां निकाली गयीं. इनके जरिये ट्रैफिक नियमों से आम लोगों को भलीभांति अवगत कराने का प्रयास किया गया. शिक्षकों, छात्रों व समुदाय के सदस्यों ने उत्साह के साथ रैली में भाग लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है