सभा से मैदान को नुकसान का आरोप, भाजपा ने सड़कों पर रोपे धान और कचू के पौधे
दुर्गापुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दुर्गापुर स्थित नेहरू स्टेडियम में शुक्रवार को हुई जनसभा के बाद सियासी विवाद गहरा गया है. तृणमूल कांग्रेस विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने शनिवार को मैदान में धान के पौधे रोपते हुए आरोप लगाया कि सभा के कारण बारिश में मैदान खराब हो गया है.भाजपा का जवाब: सड़कों पर रोपे पौधे
इस आरोप के विरोध में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दुर्गापुर के बिधाननगर इलाके की कई टूटी-फूटी सड़कों पर धान और कचू के पौधे लगाकर प्रतीकात्मक विरोध किया. स्थानीय भाजपा नेता अमिताभ बनर्जी के नेतृत्व में वार्ड संख्या 27 के मार्टिन लूथर सरणी में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. वहीं, जिला भाजपा उपाध्यक्ष चंद्रशेखर बनर्जी की अगुवाई में मोचीपाड़ा से सूर्य सेन कॉलोनी बाईपास रोड तक सड़क की हालत को लेकर विरोध दर्ज किया गया.भाजपा ने तृणमूल पर लगाया राजनीतिक नाटक का आरोप
चंद्रशेखर बनर्जी ने कहा कि शहर की सड़कों की स्थिति बेहद खराब है, लेकिन शासक दल का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री की सभा के चंद घंटे बाद ही तृणमूल नेताओं ने स्टेडियम को राजनीति का अखाड़ा बना दिया. उन्होंने कहा कि नेहरू स्टेडियम को पूर्व स्थिति में लाने के लिए तृणमूल को चिंता करने की जरूरत नहीं है, भाजपा खुद इसकी व्यवस्था करेगी.तृणमूल ने भाजपा के विरोध को बताया ””ड्रामा”” : तृणमूल कांग्रेस नेता राजीव घोष ने भाजपा के विरोध प्रदर्शन को “ड्रामा ” करार दिया. उन्होंने कहा कि हाल ही में आसनसोल-दुर्गापुर विकास बोर्ड ने संबंधित सड़क को चौड़ीकरण के लिए चार लेन में बदलने की योजना पर निविदा जारी की है. उनका दावा है कि बारिश के कारण गड्ढे उभरे हैं और दुर्गा पूजा से पहले सभी सड़कें ठीक कर दी जायेंगी.
बयान बनाम कार्रवाई: टकराव जारी
भाजपा नेता अमिताभ बनर्जी ने पलटवार करते हुए कहा कि जब तृणमूल सड़क मरम्मत के लिए टेंडर की बात कर रही है, तो भाजपा भी नेहरू स्टेडियम को उसकी पूर्व स्थिति में लाने की पहल कर चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है