27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

व्यवसायी व उद्योगपतियों का सबसे ज्यादा तिरस्कार करती हैं राजनीतिक पार्टियां – आरपी खेतान

साउथ बंगाल के 11 जिलों के व्यवसायी व व्यावसायिक संगठनों का कथित फोरम फॉस्बेक्की के नेतृत्व पर सवाल

फॉस्बेक्की के मंच से इससे पहले श्री खेतान ने आइएएस अधिकारियों को लेकर दिया था विवादित बयान सबसे ज्यादा रेवेन्यू, रोजगार देने के बावजूद नहीं करता है हमारा कोई सम्मान, मुख्य अतिथि कानून मंत्री मलय घटक नहीं पहुंचे कार्यक्रम में

आसनसोल. फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (फॉस्बेक्की) का एनुअल एक्सीलेंसी अवार्ड 2025 कार्यक्रम में संगठन के नेतृत्व पर सवालिया निशान लग गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप कार्ड पर राज्य के श्रम, विधि व न्याय मंत्री मलय घटक का नाम अंकित था, वह नहीं आये. संगठन के जो अपने लोग हैं, चेयरमैन, मुख्य सलाहकार, सचिव, सांगठनिक सचिव, कोषाध्यक्ष सहित अनेकों पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित नहीं थे. साउथ बंगाल के 11 जिलों के व्यवसायी व व्यवसायिक संगठनों के कथित तौर पर एक फोरम के रूप में स्थापित फॉस्बेक्की के वार्षिक सम्मान समारोह कार्यक्रम में हॉल खाली रहा, जिससे इस कार्यक्रम की गरिमा को जोरदार झटका लगा. सम्मान देने और लेनेवाले दोनों में ही उत्साह की कमी दिखी. इसे लेकर कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (अड्डा) के चेयरमैन कवि दत्ता टिप्पणी करने से पीछे नहीं हटे. कुल नौ श्रेणी में 23 लोगों को एक्सीलेंसी अवाॅर्ड प्रदान किया गया. कार्यक्रम में सम्मान पानेवाले लोगों के सहकर्मी, परिजन व दोस्तों के उपस्थित होने से कुर्सियां कुछ भरी रही. इसे लेकर अध्यक्ष सचिंद्र नाथ राय से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. संरक्षक राजेंद्र प्रसाद खेतान ने अपनी भड़ास निकाली अजर राजनीतिक पार्टियों को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि हम व्यवसायी सबसे ज्यादा रेवेन्यू देते हैं, सबसे ज्यादा रोजगार देते हैं और हमारा सबसे ज्यादा तिरस्कार राजनैतिक पार्टियां करती हैं. हमें कोई सम्मान नहीं देता. श्री खैतान का यह बयान पुनः एक बार विवादों को जन्म दे दिया. इससे पहले भी वे फॉस्बेक्की के इसी कार्यकम में दो साल पहले आइएएस अधिकारियों को लेकर विवादित बयान दिया था.

गौरतलब है कि साउथ बंगाल के ग्यारह जिलों के व्यवसायी, उद्योगपति व व्यवसायिक संगठनों के फोरम के रूप में कथित तौर पर स्थापित फॉस्बेक्की का शनिवार को आसनसोल क्लब कॉन्क्लेव हॉल में एनुअल एक्सीलेंसी अवार्ड 2025 का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में संगठन के ही लोग उपस्थित नहीं हुए, जो सबकी आंखों में खटका. अड्डा चेयरमैन श्री दत्त ने तो कह ही दिया कि इतने बड़े सम्मान समारोह में व्यवसायियों की उपस्थिति होनी चाहिए थी. कार्यक्रम के बाद से ही इसे लेकर चर्चा का बाजार गर्म है कि क्या फॉस्बेक्की में एकजुटता का अभाव है? संगठन के अध्यक्ष श्री राय से बात करने का प्रयास किया गया, संपर्क नहीं हो पाया.

आरपी खेतान के बयान ने पुनः दे दिया है विवादों को जन्म

विशिष्ट समाजसेवी, व्यवसायी व फॉस्बेक्की के संरक्षक श्री खेतान ने राजनीतिक पार्टियों को निशाने पर लेकर नये विवाद को जन्म दे दिया है. उन्होंने कहा कि व्यवसायियों को कोई भी सम्मान नहीं देता है. राजनीतिक पार्टी के लोग बैठक करते हैं, हमारे एक भी व्यक्ति को वे मंच पर नहीं बैठाते हैं, हमलोग उनके तीन लोगों को बैठाते हैं. हमलोगों को बड़ा दर्द है कि हमलोग सबसे ज्यादा रेवेन्यू देते हैं, सबसे ज्यादा रोजगार देते हैं और सबसे ज्यादा तिरस्कार राजनैतिक पार्टियां करती है. कोई भी पार्टी हो, हमें कोई सम्मान नहीं देता है. इसलिए खुद ही हमलोग अपने आप को सम्मान देते हैं. श्री खैतान मंत्री मलय घटक के काफी करीबी माने जाते हैं और अनेकों बार मंच से श्री घटक की प्रशंसा करते सभी ने उन्हें सुना है. शनिवार को राजनीतिक पार्टियों को लेकर इस तरह बयान, हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है. तृणमूल के एक वरिष्ठ नेता ने कहा तृणमूल पार्टी व्यवसायियों का उचित सम्मान करती है. मुख्यमंत्री ने होटल व्यवसायी कवि दत्ता को अड्डा का चेयरमैन बनाया. यह उसका सबसे बड़ा उदाहरण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel