भाजपा ने बालू माफिया को बताया जिम्मेदार, डीएम को सौंपा ज्ञापन
आसनसोल. बर्नपुर स्थित कालाझरिया पंप हाउस का कलेक्टर वेल ब्रिज बुधवार दोपहर अचानक टूटकर गिर गया, जिससे रानीगंज, आसनसोल और जामुड़िया क्षेत्र के कई हिस्सों में गंभीर पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. घटना के बाद से भाजपा नेताओं ने इस मुद्दे को लेकर तृणमूल सरकार और प्रशासन पर तीखा हमला बोला है.घटना के तुरंत बाद स्थानीय विधायक अग्निमित्रा पाल, कृष्णेंदु मुखर्जी और अरिजीत राय सहित अन्य नेताओं ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. भाजपा का आरोप है कि तृणमूल नेताओं की शह पर लंबे समय से दामोदर नदी में अवैध बालू तस्करी का धंधा फल-फूल रहा है. जिला प्रशासन के निर्देशों के बावजूद अवैध खनन पर रोक नहीं लगी, जिससे नदी की तलहटी कमजोर हो गई और कलेक्टर वेल ब्रीज ढह गया.
डीएम कार्यालय तक विरोध मार्च, ज्ञापन सौंपा : शुक्रवार को भाजपा जिला कमेटी की ओर से विरोध प्रदर्शन निकाला गया. यह रैली एचएलजी अस्पताल से शुरू होकर कन्यापुर स्थित जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय की ओर बढ़ी. जुलूस में भाजपा जिलाध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य, प्रदेश कमेटी सदस्य कृष्णेंदु मुखर्जी, अरिजीत राय, मदन चौबे और प्रदीप सिंह सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए.प्रदर्शन के मद्देनज़र भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया था. पुलिस ने जुलूस को कार्यालय से कुछ दूरी पर ही रोक दिया. इसके बाद भाजपा का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा. जिलाध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य ने कहा कि यह हादसा प्रशासन की निष्क्रियता और अवैध खनन के कारण हुआ है. उन्होंने डीएम से त्वरित समाधान की मांग की और चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन तेज होगा.
निगम ने किये वैकल्पिक उपाय, टैंकर से होगी जलापूर्ति
उधर, पेयजल संकट को लेकर शुक्रवार को आसनसोल नगर निगम में मेयर विधान उपाध्याय की अध्यक्षता में आपात बैठक हुई. इसमें उपमेयर अभिजीत घटक, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, वसीम उल हक तथा इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे. मेयर उपाध्याय ने कहा कि अमृत नगर से कुछ इलाकों में पीएचई के माध्यम से पानी भेजा जाएगा, जबकि रानीगंज के लिए 13 टैंकर भेजे जायेंगे. अन्य प्रभावित इलाकों में नगर निगम खुद टैंकर से पानी पहुंचायेगा. निगम अधिकारियों ने बताया कि पाइपलाइन मरम्मत युद्धस्तर पर चल रही है और जल्द ही स्थायी समाधान किया जायेगा, जिससे भविष्य में ऐसी स्थिति न आये.
प्रशासन पर निष्क्रियता का आरोप
भाजपा नेता कृष्णेंदु मुखर्जी ने कहा कि बालू माफिया वर्षों से बेलगाम तस्करी कर रहे हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल के नेता ””””कटमनी”””” के खेल में लिप्त हैं, और पुलिस सिर्फ हिस्सा लेकर चुप्पी साधे रहती है. उन्होंने अनुव्रत मंडल जैसे नेताओं के व्यवहार को लेकर भी नाराजगी जताई. मुखर्जी ने कहा कि अब जनता और अधिक बर्दाश्त नहीं करेगी. आने वाले चुनाव में ””””कटमनी की सरकार”””” को उखाड़ फेंकने का संकल्प जनता ले चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है