27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम की सभा में ढाई लाख लोगों के जुटने की संभावना

सभा को लेकर नेहरू स्टेडियम में भाजपा के केंद्रीय नेताओं का आना-जाना शुरू

दुर्गापुर. आगामी 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुर्गापुर के स्टील टाउनशिप स्थित नेहरू स्टेडियम में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर संगठन की ओर से व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. रविवार शाम भाजपा की ओर से नेहरू स्टेडियम में तैयारियों का जायजा लेने के लिए उच्चस्तरीय प्रतिनिधि दल नेहरू स्टेडियम का दौरा किया. इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के पर्यवेक्षक सुनील बंसल ने स्टेडियम का निरीक्षण किया. उनके साथ केंद्रीय भाजपा नेता सतीश धोंड, पश्चिम बंगाल भाजपा के राज्य महासचिव जगन्नाथ चट्टोपाध्याय, विष्णु पुर के सांसद सौमित्र खां, विधायक अग्निमित्रा पाल, विधायक लक्ष्मण घरुई समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. भाजपा सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा में भारी जनसमूह जुटने की उम्मीद है. इसके लिए मैदान की सुरक्षा, मंच निर्माण, बैठक व्यवस्था, वाहन पार्किंग, और आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखकर विशेष योजना बनायी जा रही है. दूसरी तरफ़ सिटी सेंटर के निजी होटल में प्रधानमंत्री की सभा को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की गयी, जहां जनसभा की रूपरेखा और भीड़ जुटाने की रणनीति पर चर्चा की गयी. राज्य भाजपा के महासचिव जगन्नाथ चट्टोपाध्याय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगी. इसमें दो से ढाई लाख लोगों के जुटने की संभावना है. सभा में बांकुड़ा, पश्चिम बर्दवान और पूर्व बर्दवान के विभिन्न हिस्सों से भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक शामिल होंगे.प्रधानमंत्री मोदी जनसभा से पहले गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ( गेल), इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइओसीएल ) सहित कई केंद्रीय योजनाओं और परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद वह जनसभा को संबोधित करेंगे. श्री चट्टोपाध्याय ने कहा कि हमारा लक्ष्य जनसभा में दो से ढाई लाख लोग जुटाना है . भाजपा पश्चिम बंगाल को फिर से पटरी पर लाने के लिए लड़ रही है. राज्य तभी बदलेगा, जब यहां डबल इंजन की सरकार बनेगी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री बिहार के मोतिहारी में सभा के बाद अंडाल स्थित काजी नजरुल इस्लाम हवाई अड्डे पर उतरेंगे और वहां से सीधे दुर्गापुर के नेहरू स्टेडियम पहुंचेंगे. बैठक में जगन्नाथ चटर्जी के अलावा भाजपा के केंद्रीय नेता सतीश धंड, सांसद सौमित्र खां, विधायक लक्ष्मण चंद्र घरुई, जिला सह-अध्यक्ष चंद्रशेखर बंद्योपाध्याय, भाजपा के जिलाध्यक्ष अभिजीत दत्ता, जिला प्रवक्ता सुमंत मंडल, युवा नेता पारिजात गांगुली सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel