राम कुमार, आसनसोल
हर वर्ष की तरह इस बार भी सावन मेले के दौरान झारखंड के जसीडीह, देवघर, बैजनाथधाम और बासुकीनाथ में बड़ी संख्या में कांवरिया श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना है. इसे देखते हुए आसनसोल रेल मंडल ने व्यापक स्तर पर सुरक्षा और यात्री सुविधाओं की तैयारी शुरू कर दी है.350 जवान और ड्रोन से निगरानी
रेल मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि इस बार मेले में 350 सुरक्षा जवानों की तैनाती की जायेगी, जिसमें 65 महिला कांस्टेबल और अधिकारी भी शामिल रहेंगे. पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जायेगी. जसीडीह स्टेशन पर 110, देवघर और बासुकीनाथ में 22-22 और बैजनाथधाम में 9 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.डॉग स्क्वायड और बम स्क्वॉड की भी व्यवस्था
रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राज्य पुलिस के संयुक्त सहयोग से दो कंट्रोल रूम बनाये जायेंगे. डॉग स्क्वायड और बम स्क्वॉड की टीमें भी झारखंड सरकार के सहयोग से तैनात की जायेंगी. स्टेशन परिसर और सर्कुलेटिंग एरिया में पर्याप्त रोशनी और सुरक्षा की व्यवस्था की जायेगी. फुट ओवर ब्रिज पर भीड़ न हो इसके लिए लगातार घोषणाएं होंगी और बैरिकेडिंग तथा रस्सी का इस्तेमाल किया जायेगा.चलती ट्रेन पर चढ़ने से रोक और प्लेटफॉर्म स्थिर
सुरक्षा अधिकारियों की एक स्पेशल टीम गठित की गई है जो सिविल ड्रेस में मौजूद रहकर निगरानी करेगी. चलती ट्रेन पर चढ़ने या रेलवे ट्रैक पार करने से रोकने के लिए माइकिंग की जायेगी. किसी ट्रेन की प्लेटफॉर्म संख्या नहीं बदली जायेगी.अतिरिक्त टिकट काउंटर और चलती टिकट मशीन
भीड़ कम करने के लिए जसीडीह में 14, देवघर और बैजनाथधाम में 2-2, तथा बासुकीनाथ में एक अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जायेंगे. एटीवीएम मशीनें और मोबाइल टिकट मशीनें भी तैनात रहेंगी ताकि श्रद्धालुओं को आसानी से टिकट मिल सके.खानपान, एंबुलेंस और स्वच्छता पर जोर
जसीडीह में 5, देवघर में 2 टेंपरेरी खानपान स्टॉल बनाये जायेंगे. एंबुलेंस की सुविधा रहेगी और भारत स्काउट एंड गाइड के छात्र श्रद्धालुओं की मदद के लिए तैनात होंगे. साफ-सफाई को लेकर विशेष निगरानी रखी जायेगी. जसीडीह में 4 अतिरिक्त बायो टॉयलेट बनाये जायेंगे. स्टेशन परिसर के सभी स्टॉलों को अनिवार्य रूप से मूल्य सूची बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया है. रेलवे और झारखंड सरकार मिलकर श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव देने के लिए हर स्तर पर तैयारी में जुटे हैं. मेले के दौरान नोडल अधिकारी और टीटीई भी बड़ी संख्या में स्टेशन पर मौजूद रहेंगे. श्रद्धालुओं को लगातार जागरूक किया जायेगा कि बिना टिकट यात्रा न करें.श्रद्धालुओं के लिए अस्थायी शेड और विशेष ट्रेनें
सावन मेले के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए जसीडीह, देवघर और बासुकीनाथ के बीच विशेष लोकल ट्रेनें चलायी जायेंगी. इसके अलावा पटना-आसनसोल रूट पर सोमवार से शुक्रवार तक विशेष ट्रेनें भी चलेंगी. हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस, हावड़ा-मोकामा पैसेंजर, सियालदह-जयनगर और सियालदह-बलिया ट्रेनों में अतिरिक्त जनरल कोच लगाये जायेंगे. जसीडीह स्टेशन पर सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव 5 मिनट का होगा. कांवरियों के ठहरने के लिए जसीडीह सर्कुलेटिंग एरिया में 55 हजार वर्गफीट का और देवघर में 4 हजार वर्गफीट का अस्थायी सेटअप तैयार किया जायेगा. यहां कारपेट, लाइट, फैन, कूलर, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट और ट्रेन टाइम टेबल की सुविधा उपलब्ध होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है