26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांकुड़ा से जाली नोट मामले में दो और आरोपी हुए गिरफ्तार

जाली नोट छापने के मामले में तालडांगरा थाना पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों के नाम समीम खान और असनुज खान हैं, जो तालडांगरा थाना क्षेत्र के लालबांध के रहने वाले हैं.

बांकुड़ा.

जाली नोट छापने के मामले में तालडांगरा थाना पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों के नाम समीम खान और असनुज खान हैं, जो तालडांगरा थाना क्षेत्र के लालबांध के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से चार हजार रुपये नकली नोट और एक नीले रंग का प्रिंटर बरामद किया है. फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है.

दुकानदार की सतर्कता से खुला मामला

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को तालडांगरा निवासी स्टेशनरी दुकानदार धनंजय कर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि दो व्यक्ति, गुलाम खान (35) और दुलाल हसन मल्लिक (25) – उसकी दुकान पर आये और सामान खरीदने के बाद 500 रुपये का नोट दिया. नोट की असली होने पर संदेह होने पर दुकानदार ने उन्हें रोक लिया. पूछताछ में विरोधाभासी जवाब मिलने पर पुलिस को सूचना दी गयी.

जांच में सामने आया कि आरोपियों ने प्रिंटर से खुद ही नकली नोट तैयार किये थे. उनके पास से 4 जाली नोट और एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ. पुलिस ने सभी आरोपियों को पांच दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की, जिसके बाद अब तक इस मामले में कुल चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel