28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जामुड़िया : एंबुलेंस के इंतजार में वृद्ध महिला की चली गयी जान, कोलियरी में हुआ बवाल

जामुड़िया थाना क्षेत्र के सातग्राम प्रोजेक्ट (कोपेक्स) में एक बुजुर्ग महिला की मौत को लेकर तनाव व्याप्त हो गई . तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) वार्ड पार्षद बौशाखी बाउरी के पति के शंभु बाउरी के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने सातग्राम प्रोजेक्ट का उत्पादन बंद कर विरोध प्रदर्शन किया.

जामुड़िया.

जामुड़िया थाना क्षेत्र के सातग्राम प्रोजेक्ट (कोपेक्स) में एक बुजुर्ग महिला की मौत को लेकर तनाव व्याप्त हो गई . तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) वार्ड पार्षद बौशाखी बाउरी के पति के शंभु बाउरी के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने सातग्राम प्रोजेक्ट का उत्पादन बंद कर विरोध प्रदर्शन किया. टीएमसी श्रमिक संगठन कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस (केकेएससी) के नेता घटनास्थल पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि इस मुद्दे पर बैठक कर उचित कार्रवाई की जायेगी, जिसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए. घटना के अनुसार, जोबा गांव की मेनका बाउरी (62) शनिवार सुबह तालाब गयी थीं, जहां उन्हें दिल का दौरा पड़ा. स्थानीय वार्ड पार्षद ने ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के अधिकारियों से एंबुलेंस भेजने का अनुरोध किया, लेकिन आरोप है कि कोलियरी प्रबंधन ने एंबुलेंस भेजने में काफी देर कर दी. बाद में, बीमार महिला को आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

इस घटना से नाराज जोबा क्षेत्र के लोगों ने सातग्राम प्रोजेक्ट का कामकाज बंद कर विरोध प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि ईसीएल इलाके के विकास पर ध्यान नहीं देता है और सीएसआर परियोजनाओं के तहत मिलने वाली सुविधाएं भी नहीं दी जा रही हैं. वार्ड पार्षद और स्थानीय लोगों ने कहा कि खदान प्रबंधन से बार-बार गुहार लगाने के बावजूद कोई फायदा नहीं हुआ. हालांकि, कोलियरी प्रबंधन ने बातचीत के जरिए गलतफहमी को दूर करने की बात कही गयीं है. शंभू बाउरी का आरोप है कि प्रभात दास नामक एक अन्य बीमार शख्स के लिेए भी इसीएल प्रबंंधन से एंबुलेंस भेजने को कहा गया था, पर उसे समय पर नहीं भेजा गया. हालांकि प्रभात दास की हालत उपचार से कुछ ठीक है.

वार्ड पार्षद बैसाखी बाउरी के प्रतिनिधि और उनके पति शंभू बाउरी ने कहा कि ईसीएल प्रबन्धन द्वारा की ओर से यहां कोई विकास के काम नहीं किया जाता है,जबकि सीएसआर के तहत आस पास के ग्रामो के लोगो के बुनियादी सुविधा प्रदान करना का प्रावधान है.पर बड़ा दुख का विषय है कि समय पर एक एंबुलेंस तक की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाती , जिसके कारण आज एक महिला की मौत हो गई.उन्होंने कहा कि इसी मुद्दे को लेकर इलाके के लोग खदान प्रबंधन के पास आए थे. शंभू बाउरी ने कहा के जब वे कोलियरी के एजेंट बात करने पहुंचे,तो उन्होंने इनकार कर दिया, जिसके बाद लोगों ने प्रदर्शन किया, उन्होंने कहा कि विधायक के कहने पर वे शांतिपूर्ण तरीके से वापस चले गए, लेकिन अगर खदान प्रबंधन ने इलाके के विकास के लिए काम नहीं किया, तो सोमवार से बड़ा आंदोलन किया जाएगा.उन्होंने एजेंट कार्यालय में धांधली का भी आरोप लगाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel