26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इसीएल कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में संपन्न हुआ स्वच्छता पखवाड़ा

ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में 16 जून से चल रहा स्वच्छता पखवाड़े का सोमवार को समापन हो गया. क्षेत्रीय कार्यालय के सम्मेलन-कक्ष में आयोजित समापन-सह-सम्मान समारोह में क्षेत्रीय महाप्रबंधक सुभाष चंद्र मित्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.

रानीगंज.

ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में 16 जून से चल रहा स्वच्छता पखवाड़े का सोमवार को समापन हो गया. क्षेत्रीय कार्यालय के सम्मेलन-कक्ष में आयोजित समापन-सह-सम्मान समारोह में क्षेत्रीय महाप्रबंधक सुभाष चंद्र मित्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. इस पखवाड़े के दौरान क्षेत्र में स्वच्छता संबंधी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनका एक वीडियो प्रेजेंटेशन भी समारोह में दिखाया गया. स्वच्छता मानकों के निरीक्षण के आधार पर, उन विभागों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने कार्यालय परिसर में उत्कृष्ट स्वच्छता बनाए रखी और दूसरों को भी प्रेरित किया.इसके अतिरिक्त, क्षेत्र के स्वच्छता कर्मियों को भी उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया. पखवाड़े के दौरान स्कूली बच्चों के बीच आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक श्री मित्रा ने कहा कि पखवाड़े के उद्घाटन के समय लिया गया स्वच्छता का संकल्प इन दिनों में सकारात्मक रूप से परिलक्षित हुआ है, और इस उत्साह को बनाए रखना आवश्यक है. उन्होंने जोर दिया कि स्वच्छता किसी विशेष दिन, सप्ताह, पखवाड़े या महीने का विषय नहीं है, बल्कि यह हमारे जीवन का एक अभिन्न और अमूल्य हिस्सा है। उन्होंने सभी सम्मानित विभागों, विजयी बच्चों और स्वच्छता कर्मियों को बधाई दी.

क्षेत्र के महाप्रबंधक (संचालन) अनंत घोष ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे पखवाड़े के दौरान सभी ने मिलकर इस वर्ष की थीम के अनुरूप कार्य किया है, जिसमें सभी कर्मियों और सफाई साथियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.इस स्वच्छता पखवाड़े के सफल आयोजन में क्षेत्रीय सामुदायिक विकास अधिकारी श्री ज्योति प्रसाद बोरी की विशेष भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel