एक आश्रित को चाहिए नौकरी भी जामुड़िया. जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र में स्थित गगन फॉरेटेक कारखाने के गेट पर बुधवार को तृणमूल कांग्रेस से संबंधित श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी और मृतक श्रमिक मनोज नाथ के परिजनों ने धरना प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन मनोज नाथ के परिवार को नौकरी और मुआवजा देने की मांग को लेकर किया गया. गौरतलब है कि मनोज नाथ की 23 मई को कारखाने में काम करने के दौरान तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए रानीगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. दुखद रूप से, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मनोज नाथ के परिवार ने प्रबंधन से 7 लाख का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की थी. हालांकि, प्रबंधन द्वारा परिवार की एक महिला सदस्य को काम देने से इनकार करने के बाद, संगठन ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. आइएनटीटीयूसी नेताओं ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी माँगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. बुधवार को मृतक के परिवार ने कारखाना में टेंट लगा कर प्रदर्शन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है