दुर्गापुर.
दक्षिण 24 परगना जिले के महेशतला की घटना के विरोध में बंगीय सुरक्षा मंच द्वारा चंडीदास बाजार में रैली और पथ सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर काफी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर घटना की तीव्र निंदा करते हुए सरकार की भूमिका पर सवाल उठाया. आयोजकों ने कहा कि महेशतला में अराजकतत्वों द्वारा तुलसी मंच और हिंदुओं पर हमले के विरोध में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. उन्होंने कहा कि घटना में हिंदू समुदाय के लोगों को घंटों लूटपाट, आगजनी और हिंसा का शिकार होना पड़ा. पुलिस मूकदर्शक बन कर तमाशा देखती रही. कई पुलिस वाले भी इसके चपेट में आये फिर भी कोई प्रभावी हस्तक्षेप नहीं हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है