23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुरुलिया : बाउंडरी की मांग को लेकर अभिभावकों ने स्कूल में जड़ा ताला

सर्किल इंस्पेक्टर विश्वजीत हेंब्रम ने बताया स्कूल की समस्या के बारे में उच्च अधिकारी को विस्तारित रूप से जानकारी प्रदान किया गया है.

पुरुलिया. स्कूल में बाउंडरी वॉल बनवाने की मांग पर विद्यार्थियों ने वहां मेनगेट पर ताला जड़ दिया. सोमवार को रघुनाथपुर प्रखंड एक के अधीन बेरो ग्राम पंचायत के अधीन रायडी प्राथमिक विद्यालय और रायडी उच्च प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों के अभिभावकों ने दोनों स्कूलों में ताला जड़ दिया. इससे वहां पठन-पाठन थम गया. ताला लग जाने से दोनों स्कूल में शिक्षक भी नहीं आये. मालूम रहे कि शुक्रवार को स्थानीय अभिभावकों ने दोनों स्कूल के बाउंडरी नहीं होने से मवेशियों के प्रवेश करने तथा मवेशियों के गोबर व मल से स्कूल तथा मिड डे मील परिसर में गंदगी फैलने के प्रतिवाद को लेकर जमकर दोनों स्कूल के कों को घेर कर विरोध जताया था बाद में पुलिस तथा स्थानीय प्रशासन ने जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन देने पर अवरोध समाप्त हो गई थी पर सोमवार से अभिभावकों ने जल्द से जल्द दोनों स्कूल के बाउंड्री वाल के मांग को लेकर स्कूल में ताला जड़ दिया. स्कूल के शिक्षक परेश दीवार तथा अरुण बेरा ने बताया शुक्रवार जिस तरह से स्थानीय अभिभावकों ने हम लोगों को घेर कर लंबे समय तक विरोध जताया था बाद में पुलिस हम लोगों को वहां से उद्धार किया था इसके बाद सोमवार भी उन लोगों ने स्कूल को बंद कर दिया हम लोग सारी घटना लिखित रूप से सर्किल इंस्पेक्टर को जानकारी दिया है. सर्किल इंस्पेक्टर विश्वजीत हेंब्रम ने बताया स्कूल की समस्या के बारे में उच्च अधिकारी को विस्तारित रूप से जानकारी प्रदान किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel