प्रदर्शन के बाद प्रधान तो नहीं, पर डीइएम को सौंपा गया ज्ञापन पुरुलिया. तृणमूल कांग्रेस में आपसी गुटबाजी के कारण राज्य सरकार ने रघुनाथपुर नगरपालिका के अध्यक्ष तरुणी बाउरी को हटा कर उनके स्थान पर रघुनाथपुर अनुमंडल अधिकारी विवेक पंकज को प्रशासक के रूप में बैठा दिया है. इससे नगरपालिका में कई तरह के विकास कार्य नहीं हो पाने का आरोप लगाते हुए एसयूसीआइ-सी ने विरोध प्रदर्शन किया.उसके बाद नगरपालिका के प्रधान को अपनी मांगों पर केंद्रित ज्ञापन सौंपने गये. इस बाबत संगठन के सदस्य स्वदेश प्रिया महतो ने बताया कि नगरपालिका के पार्षदों ने अध्यक्ष के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं, पर इसकी जांच अभी तक प्रशासन ने नहीं करायी है. ऊपर से राज्य सरकार ने पालिका में प्रशासक बैठा दिया है. इसके खिलाफ शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करने के बाद एसयूसीआइ-सी के प्रतिनिधि अपनी मांगों पर एक ज्ञापन सौंपने के लिए पालिका कार्यालय के अंदर प्रधान से मिलने गये, पर आज भी प्रधान वहां नहीं थे. इसलिए एसयूसीआइ-सी के प्रतिनिधियों ने डिप्टी एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट (डीइएम) अमित गायन को अपना ज्ञापन सौंपा. मांग की कि नगरपालिका में प्रशासक बैठने के बाद से कई तरह की अड़चनें पैदा हो रही हैं. आये दिन गंदगी की सफाई नहीं हो रही है. शहर में कई तरह की नागरिक सुविधाएं जैसे आवास योजना के रुपये अथवा, वृद्ध पेंशन इन सबसे हकदार लोग वंचित हो रहे हैं. बार-बार यहां आवेदन कर रहे हैं और हमेशा लौट कर जाना पड़ रहा है, कई क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट ठीक तरह से नहीं जल रही है इसलिए हम लोग का मांग है जल्द से जल्द सुचारू रूप से नगरपालिका को चलानी होगी अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम लोग वृहद आंदोलन करने को बाध्य होंगे. डिप्टी मजिस्ट्रेट अमित गायन ने कहा रघुनाथपुर अनुमंडल अधिकारी तथा नगर पालिका के प्रशासक विवेक पंकज के निर्देश के अनुसार ही मैं आज यहां डेपुटेशन ग्रहण करने आया हूं उन लोगों ने जो मांग किया है उन पर जल्द ही विचार कर समस्या का हल किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है