अंडाल.
अंडाल के बॉक्स एंड डिपो विभाग में काम के दौरान करंट लगने से एक रेलकर्मी की मौत हो गयी. उसका नाम बिद्युत दे और ठिकाना धनबाद का राजगंज इलाके बताया गया है. घटना के बाद उसके सहकर्मियों ने रेलवे अस्पताल परिसर में प्रदर्शन किया. समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने को लेकर प्रतिवाद जताया गया. अंडाल रेलवे के बॉक्स एंड डिपो विभाग में काम करने के दौरान शाम करीब 4:00 बजे बिद्युत दे (35) नामक रेलवे कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गयी. सहकर्मियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण शेड में पानी जमा हो गया था और इसी कारण बिद्युत को करंट लग गया आरोप है कि घायल बिद्युत को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाने में काफी समय बर्बाद हुआ समय पर एंबुलेंस और स्ट्रेचर उपलब्ध नहीं हो सका मृतक के सहकर्मी शशिरंजन कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना के लिए रेलवे अधिकारी जिम्मेदार हैं कुप्रबंधन के कारण बिद्युत को दुर्घटनास्थल से रेलवे अस्पताल लाने में काफी समय बर्बाद हुआ जब उसे अस्पताल लाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया साथी की मौत से अन्य कर्मचारी आक्रोशित हो गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है