27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांडवेश्वर में सेना के सम्मान में निकाली रैली नवजात बच्ची का नाम रखा गया ””सोफिया””

पांडवेश्वर विधानसभा के विधायक एवं पश्चिम बर्दवान तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती की उपस्थिति में भारतीय सेना के सम्मान में एक भव्य शौर्य यात्रा निकाली गयी.

भारतीय सेना के सम्मान में निकाली गयी यात्रा, विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती रहे मौजूद

प्रतिनिधि, पांडवेश्वर.

पांडवेश्वर विधानसभा के विधायक एवं पश्चिम बर्दवान तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती की उपस्थिति में भारतीय सेना के सम्मान में एक भव्य शौर्य यात्रा निकाली गयी. यह यात्रा विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में परिक्रमा करते हुए बहुला बाजार में समाप्त हुई. यात्रा की शुरुआत सीएल जामबाद से हुई थी.

इस तिरंगा यात्रा में पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोगों ने भाग लिया. यात्रा के दौरान देशभक्ति के नारों और उत्साह का माहौल देखने को मिला.

कर्नल सोफिया के नाम पर नवजात बच्ची का नामकरण

तिरंगा यात्रा के दौरान एक विशेष क्षण तब आया जब विधानसभा क्षेत्र के निवासी रेहान की नवजात बच्ची का नाम विधायक की उपस्थिति में ””””सोफिया”””” रखा गया. विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने बताया कि यह नाम कर्नल सोफिया के सम्मान में रखा गया है, जो आज की लाखों लड़कियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. उन्होंने कहा कि कर्नल सोफिया ने सैन्य क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनायी है और नारी शक्ति का अद्भुत उदाहरण पेश किया है. विधायक ने कहा कि देश की हर नारी शक्ति को बहादुरी के साथ आगे बढ़ना चाहिए और समाज में नेतृत्व करना चाहिए.

तृणमूल कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता रहे शामिल

इस यात्रा को सफल बनाने में तृणमूल कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता सक्रिय रहे.

इनमें तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष किरिटी मुखोपाध्याय, युवा ब्लॉक अध्यक्ष नर्तम मंडल, बहुला ग्राम पंचायत के उपप्रधान बीर बहादुर सिंह, अंचल अध्यक्ष उत्तम मिर्धा, ब्लॉक माइनॉरिटी सेल के अध्यक्ष एमडी मीराज हुसैन, अंचल युवा अध्यक्ष एमडी सदरुद्दीन हुसैन और ब्लॉक सचिव धर्मेंद्र पासवान सहित कई समर्थक शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel