दुर्गापुर.
विश्व थैलेसीमिया दिवस पर गुरुवार को दुर्गापुर थैलेसीमिया सोसाइटी की ओर से पश्चिम बंगाल वॉलंटरी सोसाइटी के सहयोग से थैलेसीमिया की रोकथाम के लिए प्रांतिका से काइजर मोड़ तक जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया. उस दौरान लोगों को थैलेसीमिया को लेकर जानकारी दी गयी और जागरूक किया गया. वहीं, दुर्गापुर जंक्शन मॉल के अधिकारियों की पहल और दुर्गापुर सबडिवीजन वॉलंटरी ब्लड डोनर्स फोरम के सहयोग से मॉल के अंदर रक्तदान शिविर लगाया गया. 11 महिलाओं सहित कुल 48 लोगों ने रक्तदान किया. इनमें से 16 नये रक्तदाता थे. रक्त दुर्गापुर महकमा अस्पताल के रक्त केंद्र ने एकत्र किया. हर रक्तदाता को प्रमाण-पत्र व स्मृति-चिह्न दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है